पटना सिटीः यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्रओं को देश वापस लाने का सिलसिला जारी है. युद्ध के बदतर हालात को देखते हुए यूक्रेन में फंसी पटना सिटी की शिवांगी के परिजन काफी परेशान हैं. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी से शिवांगी को भारत वापस लाने में मदद की गुहार (Shivangi Parent Appeal PM Modi to Evacute Her Daughter) माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटे छात्र ने कहा- हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं, दूसरे देश अपने नागरिकों को निकालने में पिछड़े
शिवांगी माता-पिता की एकलौती संतान हैः पटना सिटी के चौक निवासी मधु जायसवाल और सविता जायसवाल की एकलौती संतान (बेटी) शिवांगी यूक्रेन के सुमी शहर में फंसी हुई है. वह सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ वहां एक बंकर में शरण लेकर रह रही है. वह वहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए गयी हुई थी. शिवांगी की मां ने बताया कि 7 दिनों से वहां मेरी बेटी सहित अन्य बच्चों को सही तरीके से खाना-पानी नहीं मिल पा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी से परिवार को उम्मीदः पीड़ित माता-पिता ने बताया कि बेटी की वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कहीं से कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है. मां सविता जायसवाल ने बताया कि बेटी की वापसी के लिए हर जगह मेल कर चुके हैं. पीएमओ ऑफिस, हेल्प लाइन नम्बर सहित कहीं से कोई जवाब नहीं मिला है. मां ने आगे बताया कि बस पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि वे हमारी बेटी को भारत वापस ला दें.
वीडियो कॉल से शिवांगी बताती हैं यूक्रेन का हालः शिवांगी वीडियो कॉल के जरिये अपने माता-पिता को वहां के हालात के बारे में अवगत कराती रहती है. बेटी से बात कर मां सविता देवी और पिता मधु जायसवाल काफी चिंतित है. मां ने बताया कि बेटी जिस तरह के हालात बताती है, वह काफी भयावह है. पिता मधु जायसवाल ने बताया कि हमलोग बहुत चिंतित हैं. शिवांगी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सांसद सुशील मोदी ने परिवार को दिया है भरोसाः राज्य सभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शिवांगी के घर जाकर उसके माता-पिता से मुलाकात की है. सांसद ने भरोसा दिलाया है की शिवांगी की वतन वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए विदेश मंत्रालय और यूक्रेन के दूतावास के अधिकारियों से बात की जायेगी.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP