दशहरा में दुल्हन की तरह सजा पटना पटना/छपरा : दुर्गा पूजा को लेकर सभी श्रद्धालु माता के भक्ति भाव में डूबे हुए हैं. राजधानी पटना भी पूरे तरीके से भक्ति मय हो गया है. राजधानी में जगह-जगह पर पूजा समिति की तरफ से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है.
जगमग करते पूजा पंडाल : डाक बंगला चौराहा, बोरिंग रोड, अटल पथ, इनकम टैक्स गांधी मैदान, ठाकुरबारी रोड, नाला रोड सभी जगह रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं. ऐसा लग रहा है जैसे आज दीपावली है. कल शनिवार सप्तमी के दिन माता का पट खुलेगा. इसके बाद भक्त पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी का पूजा अर्चना करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
पटना के पूजा पंडालों में रखे गए कलश कल खुलेगा पट : पटनावासी शाम से ही सड़क पर निकलने लगे हैं. पूजा पंडाल घूम रहे हैं. वहीं लाइटों के द्वारा अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई है. उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. डाक बंगला चौराहा और बोरिंग रोड चौराहे पर कल माता का पट सुबह 11:00 बजे पूजा पाठ करके खोल दिया जाएगा. डाक बंगला चौराहा और बोरिंग रोड चौराहा पर सप्तमी से लेकर नवमी तक भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा पहुंचती है. कल से लोग अपने सगे संबंधी परिवार वालों के साथ घूमने निकलेंगे. पूजा समिति की तरफ से सभी पंडाल के पास में प्रसाद वितरण के लिए टीम लगाया गया है.
छपरा में आज ही खुल गए पट : वहीं, छपरा में आज नवरात्रि के षष्ठी तिथि के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध कालीबाड़ी में माता का पट खुल गया है. इस अवसर पर बांग्ला रीति रिवाज के अनुसार माता की पूजा की गई. उसके बाद माता का पट खोल दिया गया. गौरतलब है कि छपरा कालीबाड़ी में 1922 ई से लगातार माता की पूजा होती चली आ रही है. इस वर्ष 101 वर्ष हो चुके हैं. बंगाली समाज के द्वारा इसे काफी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
कालीबाड़ी पूजा की धूम : छपरा का ऐतिहासिक कालीबाड़ी में पूजा उत्सव के अवसर पर आकर्षक सजावट की गई है. बंगाल से आए ढाकी के कलाकारों के द्वारा मनोरम आरती का कार्यक्रम भी हुआ. माता की पूजा में विशेष रूप से बनारस से आए पुरोहितों के द्वारा प्राण दान की पूजा की जाएगी. यह आज का विशेष कार्यक्रम होता है.