पटनाः कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में तेजी से फैल रहा है. पटना जिले में भी आंकड़े में इजाफा हुआ है. वहीं, राजधानी पटना के कंटेनमेंट जोन पर प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है. बेली रोड स्थित शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ तक पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल है. अभी भी इस क्षेत्र में आवश्यक वस्तु के सामान की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद है.
बेली रोड के मुख्य सड़क पर यातायात सामान्य हो गया है, लेकिन कंटेनमेंट क्षेत्र की गलियों में अभी भी जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. बता दें कि खाजपुरा बेली रोड क्षेत्र से सबसे पहले कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हुआ था. अभी भी इस क्षेत्र में बीएमपी कैम्प में 3 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. यही कारण है कि इस क्षेत्र में बड़े मार्केट या अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत जिला प्रशासन नहीं दे रहा है.
कंटेनमेंट जोन में लगभग सभी दुकानें बंद
इस जोन में जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है. जिस गली में कोरोना पॉजिटिव है उस गली को पूरी तरह ब्लॉक कर रखा गया है. लोगों की आवाजाही कम हो इसका प्रयास जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है. सोमवार से पटना में कई बड़े मार्केट और मॉल भी खोलने की तैयारी है. वहीं, इस क्षेत्र के व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक होने और कंटेनमेंट जोन से मुक्ति पाने की आस में हैं.