पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना सिविल कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है. बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोदी को चोर कहे जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था.
पटना सिविल कोर्ट में राहुल गांधी को 20 मई को कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं. पटना के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी गुंजन कुमार ने समन जारी किया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई.
क्या है मामला
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को कर्नाटक के बेलूर क्षेत्र के ठाकुर में हुए चुनावी सभा में मोदी को लेकर असंसदीय टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने मोदी सरनेम का मजाक उड़ाते हुए पूछा था कि मेरा एक सवाल है कि सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है.