पटनाः राजधानी की सड़कों पर चल रही परिवहन निगम की सभी सिटी बसों को सीएनजी में तब्दील किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले 20 बसों को सीएनजी में तब्दील किया जा रहा है. इससे वायु प्रदूषण में काफी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
सीएनजी में तब्दील होंगी पटना की बसें
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इस साल अगस्त में ही बसों को सीएनजी में बदलने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की थी. इस माह के अंत तक बसों को सीएनजी में तब्दील करने का काम शुरू होने की उम्मीद है. पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 20 बसों को सींस में तब्दील किया जाएगा और देखा जाएगा कि इसके क्या परिणाम आ रहे हैं.
119 सिटी बसों को किया जाएगा तब्दील
20 बसों को सीएनजी में तब्दील करने के बाद पटना में चल रही 119 सिटी बसों को सीएनजी में तब्दील करने की योजना है. परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक एक बस को सीएनजी में तब्दील करने में तकरीबन 4 लाख खर्च होंगे यानी कुल करीब 5 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः अनाज मंडी की इमारत में दोबारा लगी आग, रेस्क्यू शुरू
पुरानी बसें नहीं होंगी कन्वर्ट
सीएनजी के लिए पटना के फुलवारीशरीफ डिपो में एक सीएनजी स्टेशन खुलेगा. जो बसें जर्जर हैं यानी काफी पुरानी हो चुकी हैं उन्हें सीएनजी में कन्वर्ट नहीं किया जाएगा. बता दें कि राजधानी पटना में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. सूबे के कई अन्य शहर भी काफी प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं. जिसे देखते हुए सरकार प्रदूषण के रोकथाम के लिए कई कारगर कदम उठा रही है.