पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. और हर रोज आंकडा कम होते जा रहा है. बुधवार को बिहार में 2 हजार 603 संक्रमित मरीज मिले. 2% से भी कम लोग फिलहाल बिहार में संक्रमित पाए जा रहे हैं फिलहाल बिहार में 1.97% लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. पटना में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 500 के नीचे रहा.
ये भी पढ़ें- बांका में पेट्रोल पंपों पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत, सभी को लगाया जा रहा टीका
बहुत कम लोग हो रहे हैं संक्रमित
राज्य के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या 30, 992 है तो पटना में सक्रिय मरीज की संख्या 4,251 है, जिसमे कि 3,972 होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी पटना में लगातार तीसरे दिन 500 से कम संक्रमित लोग मिले हैं. पटना के आठ प्रखंडों में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 से कम है. दो प्रखंड ऐसे हैं, जहां 200 से अधिक संक्रमित मरीज बचे हैं. 10 प्रखंड ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 20 से 50 के बीच है. फुलवारी शरीफ में 261 संपतचक में, 195 दानापुर में, 162 और बाढ़ में, 154 सक्रिय मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, 45+ के वैक्सीनेशन में जिला लक्ष्य से काफी पीछे
पटना में लगातार कम होते आंकड़े
संक्रमण की रफ्तार में कमी तो आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है. औसतन हर रोज 100 लोगों की मौत हो रही है. बुधवार को भी 99 लोगों की मौत हुई. जिसमें कि पटना में मरने वालों की संख्या 15 थी. बिहार में रिकवरी रेट 95% के आसपास पहुंच गया है. अब तक कुल 4,845 लोगों की मौत हुई है.