पटना : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) एनआईए की टीम बीते कुछ हफ्तों में सिवान के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार युवकों को देश विरोधी गतिविधियों (anti national activities) में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार करके ले गई है. देश विरोधी गतिविधियों की इसी कड़ी में एनआईए की टीम ने सिवान के बब्लू शर्मा नाम के एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया है. दरअसल सिवान शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले के निवासी स्वर्गीय रघुवीर शर्मा के पुत्र बब्लू शर्मा सिवान के उन गिरफ्तार युवकों का दोस्त है जिन्हें एनआईए अपने साथ ले गई है. कश्मीरी आतंकियों को हथियार सप्लाई (arms to terrorists Case) करने के मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने सिवान के कुछ लोगों को अपने निशाने पर ले रखा है.
ये भी पढ़ें : - सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार
लश्कर-ए-मुस्तफा से जुड़े हैं गिरफ्तार युवक : आपको बता दें कि जिन युवकों को पहले गिरफ्तार किया गया है, उन्हीं का बब्लू दोस्त था. इनके संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर काम कर रहे लश्कर-ए-मुस्तफा से है. मिल रही जानकारी के अनुसार बब्लू शर्मा से कुछ दिन पहले एनआईए की टीम ने सिवान के थाने में पूछताछ की थी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. एनआईए ने एक बार फिर से उसे पूछताछ के लिए जम्मू तलब किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार बब्लू शर्मा को सिवान में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री मामले में अभियुक्त भी बनाया गया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था और कुछ ही दिन पहले वह जेल से बाहर आया है. वह पहले सिवान के गन हाउस में काम भी कर चुका है. कुछ दिनों पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के भवन नोली गांव निवासी सिवान मंडल कारा में बंद इरफान उर्फ चुन्नू को आतंकियों तक हथियार पहुंचाने के मामले में पूछताछ के लिए एनआईए जम्मू ले गई है. जब एनआईए ने उससे पूछताछ की तब पता चला कि बब्लू शर्मा उसका खास दोस्त है. यही रह रहे बब्लू शर्मा से एनआईए ने सिवान के थाने में पूछताछ के बाद उस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी अबीबुल इस्लाम भी है बिहार का: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से गिरफ्तार विगत कुछ दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अबीबुल इस्लाम उर्फ मोहम्मद सैफुल्लाह के तार मूल रूप से बिहार से जुड़े पाए गए हैं. मोहम्मद सैफुल्लाह मूल रूप से यूपी का नहीं बल्कि बिहार का रहने वाला है. वह भारत नेपाल के बॉर्डर पर स्थित रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के अधकपरिया गांव का रहने वाला है. जैसे ही उसके पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध की जानकारी यूपी एटीएस को मिली उसे 12 अगस्त को यूपी के फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. मिल रही जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी की वजह से उसने 20 साल पहले बिहार छोड़कर यूपी में रहना शुरू किया था. वह शादी विवाह के अवसर पर वह अपने गांव आया करता था. अब इसका बिहार लिंक मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एनआईए की टीम बिहार के इसके गांव के लोगों से भी पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़ें : - नालंदा में NIA ने संदिग्धों के घरों पर छापेमारी, मोबाइल, पासपोर्ट सहित कई दस्तावेज जब्त