ETV Bharat / state

पटना के कलाकार ने टेबल पर तैयार किया 4D ऑडिटोरियम मॉडल - 4D ऑडिटोरियम मॉडल

पटना के कलाकार सत्य प्रकाश ने टेबल पर सन बोर्ड की ओर से नाटक का 4D सेट बनाया है. उनका कहना है कि अक्सर सेट और प्रॉप पर ध्यान थोड़ा कम दिया जाता है, क्योंकि बजट का अभाव होता है. कुछ चीजें रेंट पर ली जाती है और कम समय के लिए आती है. यही वजह है कि स्टेज पर चीजें कहां होगी और क्या होगी. इसका कलाकार रियाज नहीं कर पाते. उन्होंने छोटा मॉडल बनाया है.

Patna
Patna
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:44 AM IST

पटनाः राजधानी के रहने वाले कलाकार सत्य प्रकाश ने टेबल पर सन बोर्ड की ओर से नाटक का 4D सेट बनाया है. पटना आर्ट कॉलेज के सत्य प्रकाश बच्चों के साथ थिएटर करते हैं और बैकस्टेज का कार्य भी करते हैं. सत्य प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना में सभी कलाकार घर पर बैठे हैं क्योंकि सभी कामकाज ठप है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना एक स्टेज मॉडल बनाया जाए. जिससे बच्चे और बड़े स्टेज के बारे में जान सकें.

नाटक का 4D सेट
सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें नाटक के एक दिन पहले ही मंच मिलता है या कई बार ऐसा होता है कि उसी दिन मंच मिलता है. ऐसे में मंच पर कौन सी चीज कहां होगी, यह जानकारी ठीक तरीके से नहीं हो पाती. जिससे नाटक में थोड़ी बाधा भी आती है. इसलिए उन्होंने नाटक के मंच पर इस्तेमाल होने वाले सभी चीजों को बनाया है. करीब 2 महीनों में सत्य प्रकाश ने इस सेट को तैयार किया है. जिसमें उन्होंने लाइट की डिजाइनिंग भी की है और वाइट पर्दे से साइक्लोरोमा भी बनाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सेट के अभाव में कलाकार नहीं कर पाते रियाज
सत्य प्रकाश ने बताया कि अक्सर सेट और प्रॉप पर ध्यान थोड़ा कम दिया जाता है, क्योंकि बजट का अभाव होता है. कुछ चीजें रेंट पर ली जाती है और कम समय के लिए आती है. यही वजह है कि स्टेज पर चीजें कहां होगी और क्या होगी. इसका कलाकार रियाज नहीं कर पाते. उन्होंने छोटा मॉडल बनाया है. जिससे कलाकारों को स्टेज और वहां मौजूद चीजों के बारे में बेहतर जानकारी मिल पाएगी. इसलिए उन्होंने एक ऑडिटोरियम मॉडल बनाया है जो बिल्कुल एक असली ऑडिटोरियम की तरह है. ऑडिटोरियम में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज यहां मौजूद है. मोहन राकेश की ओर से लिखित नाटक आषाढ़ का एक दिन का सेट उन्होंने तैयार किया है.

पटनाः राजधानी के रहने वाले कलाकार सत्य प्रकाश ने टेबल पर सन बोर्ड की ओर से नाटक का 4D सेट बनाया है. पटना आर्ट कॉलेज के सत्य प्रकाश बच्चों के साथ थिएटर करते हैं और बैकस्टेज का कार्य भी करते हैं. सत्य प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना में सभी कलाकार घर पर बैठे हैं क्योंकि सभी कामकाज ठप है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना एक स्टेज मॉडल बनाया जाए. जिससे बच्चे और बड़े स्टेज के बारे में जान सकें.

नाटक का 4D सेट
सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें नाटक के एक दिन पहले ही मंच मिलता है या कई बार ऐसा होता है कि उसी दिन मंच मिलता है. ऐसे में मंच पर कौन सी चीज कहां होगी, यह जानकारी ठीक तरीके से नहीं हो पाती. जिससे नाटक में थोड़ी बाधा भी आती है. इसलिए उन्होंने नाटक के मंच पर इस्तेमाल होने वाले सभी चीजों को बनाया है. करीब 2 महीनों में सत्य प्रकाश ने इस सेट को तैयार किया है. जिसमें उन्होंने लाइट की डिजाइनिंग भी की है और वाइट पर्दे से साइक्लोरोमा भी बनाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सेट के अभाव में कलाकार नहीं कर पाते रियाज
सत्य प्रकाश ने बताया कि अक्सर सेट और प्रॉप पर ध्यान थोड़ा कम दिया जाता है, क्योंकि बजट का अभाव होता है. कुछ चीजें रेंट पर ली जाती है और कम समय के लिए आती है. यही वजह है कि स्टेज पर चीजें कहां होगी और क्या होगी. इसका कलाकार रियाज नहीं कर पाते. उन्होंने छोटा मॉडल बनाया है. जिससे कलाकारों को स्टेज और वहां मौजूद चीजों के बारे में बेहतर जानकारी मिल पाएगी. इसलिए उन्होंने एक ऑडिटोरियम मॉडल बनाया है जो बिल्कुल एक असली ऑडिटोरियम की तरह है. ऑडिटोरियम में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज यहां मौजूद है. मोहन राकेश की ओर से लिखित नाटक आषाढ़ का एक दिन का सेट उन्होंने तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.