पटना: पटना में डेंगू का डंक (Dengue In Patna) थम नहीं रहा है और नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें डेंगू से महिला की मौत की खबर आ रही है. नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां बीते 24 घंटे में 111 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या पटना में 2000 के पार कर गई है. यहां अभी तक 21 से 30 साल के लोगों में करीब 720 डेंगू के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 10 साल से कम उम्र के 91 बच्चे डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं 11 से 20 साल की उम्र के कुल 535 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. जानकारी के मुताबिक नए आंकड़ों में डेंगू की चपेट में ज्यादा युवा मिल रहे हैं. पटना में डेंगू मरीजों की सबसे अधिक संख्या गायघाट, अगम कुआं, खाजेकलां क्षेत्र में है. बताया जाता है कि यह राजधानी में डेंगू से पहली मौत हुई है.
पढ़ें-पटना के आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल में शुरू हुई किट के माध्यम से डेंगू की जांच प्रक्रिया
पटना में डेंगू की संख्या में इजाफा: बताया जाता है कि बीते सोमवार की देर रात पटना में डेंगू पीड़ित कुम्हरार की महिला सुषमा देवी (45 साल) की मौत हुई है. महिला के परिजनों ने बताया कि डेंगू होने के बाद महिला का प्लेटलेट्स तीस हजार पर आ गया था. महिला को बुखार समेत अन्य परेशानी होने पर परिजनों ने चार अक्टूबर को पटना के कुरुक्षेत्र अस्पताल में भर्ती कराया.
परिजनों ने कहा अचानक बिगड़ी तबीयत: परिजनों की मानें तो इलाज शुरू हुआ और स्थिति सुधरने शुरू हुई फिर अचानक रविवार से तबीयत बिगड़ने लगी और सोमवार को उनकी मौत हो गई. हालांकि सिविल सर्जन कार्यालय से अब तक आधिकारिक तौर पर डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं पटना में सोमवार को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डेंगू के 253 नए मरीज मिले हैं. जिसमें विभिन्न जिलों के सैंपल थे.
डेंगू से पटना में बढ़ते मामले: वहीं पटना में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को डेंगू से बचाव के लिए एंटी लारवा डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. इसके बाद नगर आयुक्त को डेंगू से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने का भी पत्र लिखा है.
एंटी लारवा के फॉगिंग की व्यवस्था: जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पटना में तीन शिफ्ट में एंटी लारवा के फॉगिंग की व्यवस्था आज मंगलवार से शुरू हुई है. जिसमें सुबह 5 बजे से 10 बजे तक पहली शिफ्ट और सुबह 10 बजे से 2:00 बजे तक दूसरी शिफ्ट और दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक तीसरी शिफ्ट में निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में एंटी लारवा का फॉगिंग होगा.
पढ़ें-पटना में डेंगू के मरीजों की बढ़ती जा रही है संख्या, बीते 3 दिनों में मिले 50 से अधिक संक्रमित