ETV Bharat / state

Patna News: IGIMS में OPD मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण, हर दिन 1 हजार पेशेन्ट का इलाज - बिहार न्यूज

पटना (PATNA) के आईजीआईएमएस (IGIMS) में ओपीडी सुविधा की शुरूआत हो गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मरीजोंओपीडी में मरीजों को देखा जा रहा है.

ओपीडी
ओपीडी
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 5:12 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS, Patna) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के माध्यम से ओपीडी (OPD) सुविधा की शुरुआत हो गई है. मरीजों की तादाद यहां लगातार बढ़ रही है. शुरुआती दौर में जब मोबाइल एप्प (Mobile App) के जरिये ओपीडी का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, तब लगभग 100 से 150 मरीज ही ओपीडी में इलाज करवाने पहुंच रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और ड्रॉपआउट बड़ी समस्या, लुभावनी योजनाएं भी नहीं आ रही काम

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम ओपीडी शुरू
आईजीआईएमएस पटना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सभी विभागों में मरीजों को इलाज हो रहा है. जो इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए संस्थान में काउंटर खोले गए हैं. ऐसे मरीजों को संस्थान के कर्मचारी सहायता कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हैं.

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी: वैक्सीनेशन सेंटर की डरा रही तस्वीर, भीड़ से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

प्रतिदिन एक हजार मरीज करवा रहे इलाज
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार फिलहाल एक हजार मरीज प्रतिदिन ओपीडी के माध्यम से अपना इलाज करवा रहे हैं. सभी विभागों में डॉक्टर मौजूद रहते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थान में अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है. भीड़-भाड़ की स्थिति ना हो, इसको लेकर अभी भी सतर्कता बरती जा रही है.

जारी रहेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का अगर हम पालन करेंगे तभी जाकर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सुरक्षित रहेंगे. वे लोगों की सेवा कर सकेंगे. अभी संस्थान के ओपीडी में इलाज को लेकर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की सुविधा बरकरार रहेगी.

इसे भी पढ़ें:Darbhanga Parcel Blast: NIA कोर्ट में आतंकी भाई इमरान और नासिर की पेशी

"अभी प्रतिदिन एक हजार लोग रजिस्ट्रेशन के माध्यम से देखे जा रहे हैं. अभी हमें सतर्कता बरतनी है, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने ओपीडी स्टार्ट कर दिया है. ताकि मरीजों की जान बच सके. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी सुरक्षित रहें जिससे वे सेवा दे सकें."- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस, पटना

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS, Patna) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के माध्यम से ओपीडी (OPD) सुविधा की शुरुआत हो गई है. मरीजों की तादाद यहां लगातार बढ़ रही है. शुरुआती दौर में जब मोबाइल एप्प (Mobile App) के जरिये ओपीडी का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, तब लगभग 100 से 150 मरीज ही ओपीडी में इलाज करवाने पहुंच रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और ड्रॉपआउट बड़ी समस्या, लुभावनी योजनाएं भी नहीं आ रही काम

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम ओपीडी शुरू
आईजीआईएमएस पटना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सभी विभागों में मरीजों को इलाज हो रहा है. जो इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए संस्थान में काउंटर खोले गए हैं. ऐसे मरीजों को संस्थान के कर्मचारी सहायता कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हैं.

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी: वैक्सीनेशन सेंटर की डरा रही तस्वीर, भीड़ से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

प्रतिदिन एक हजार मरीज करवा रहे इलाज
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार फिलहाल एक हजार मरीज प्रतिदिन ओपीडी के माध्यम से अपना इलाज करवा रहे हैं. सभी विभागों में डॉक्टर मौजूद रहते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थान में अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है. भीड़-भाड़ की स्थिति ना हो, इसको लेकर अभी भी सतर्कता बरती जा रही है.

जारी रहेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का अगर हम पालन करेंगे तभी जाकर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सुरक्षित रहेंगे. वे लोगों की सेवा कर सकेंगे. अभी संस्थान के ओपीडी में इलाज को लेकर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की सुविधा बरकरार रहेगी.

इसे भी पढ़ें:Darbhanga Parcel Blast: NIA कोर्ट में आतंकी भाई इमरान और नासिर की पेशी

"अभी प्रतिदिन एक हजार लोग रजिस्ट्रेशन के माध्यम से देखे जा रहे हैं. अभी हमें सतर्कता बरतनी है, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने ओपीडी स्टार्ट कर दिया है. ताकि मरीजों की जान बच सके. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी सुरक्षित रहें जिससे वे सेवा दे सकें."- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.