पटनाः सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं बड़ी बात यह भी है कि उससे लगातार ठीक होने वाले मरीजों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहारशरीफ के खासगंज निवासी मोहम्मद आसिफ को कोरोना अस्पताल घोषित नालंदा मेडिकल कॉलेज से निगेटिव होने के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर एम्बुलेंस से घर भेज दिया.
कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
गौरतलब है कि 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ दुबई से लौटे एक शख्स के सम्पर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुआ था. जिसके बाद उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 10 दिनों तक उसका बेहतर इलाज डॉक्टर के देखरेख में हुआ. जिसके बाद उसका रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाया गया. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना को छिपाये नहीं बल्कि आगे बढ़ कर जांच कराये. अभी तक कोरोना अस्पताल से 34 मरीज ठीक होकर घर चले गये है और वे सभी सुरक्षित हैं.