पटनाः पटना एम्स (PATNA AIIMS) के 5वें तल्ले पर बने कोविड वार्ड(COVID-19 WARD) में भर्ती मरीज ने छलांग लगा दी. कूदने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बेगूसराय के चितवाला गांव निवासी 57 वर्षीय रामचंद्र साह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वे 18 मई को एम्स में एडमिट हुए थे.
इसे भी पढ़ेंः पटना एम्स में कार्यरत डॉक्टर समेत 5 लोगों की कोरोना से मौत, 15 नए मरीजों की पुष्टि
सुबह हुई थी बेटे से बात
रामचंद साह के पुत्र गोपाल साह ने बताया कि बुधवार की सुबह पिता से बातचीत हुई थी. वे काफी घबराए हुए लग रहे थे. उन्होंने कहा था कि वे जीवित नहीं बच सकेंगे और शाम को छलांग लगा दी. गंभीर हालत में डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग प्रखंड स्तर के अस्पतालों का करना चाहता है वेल इक्विप्ड - मंगल पाण्डेय
बुधवार को एम्स में 5 मौतें
बता दें कि एम्स में बुधवार को शिवहर निवासी एम्स में कार्यरत डॉ प्रदीप कुमार समेत 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में अनीसाबाद पटना के निवासी 65 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह, कोहुआ ठीकहा शिवहर के 32 वर्षीय डॉ प्रदीप कुमार, सिवान के 45 वर्षीय परमात्मा गौड़, वेस्ट बंगाल के उत्पल कुमार साहा, हनुमान नगर के 53 वर्षीय अशोक कुमार की कोरोना से मौत हो है. एम्स में अभी कुल 193 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.