पटना: केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath Recruitment Scheme) पर देश के कई राज्यों में जबरदस्त उपद्रव (Protest Against Agneepath Scheme In Bihar) किया गया. बिहार में युवा सड़कों पर निकलकर इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय रेल को आग के हवाले किया गया. विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और कई जगह जमकर तोड़फोड़ भी किया. पूर्व मध्य रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेनों के परिचालन पर भी ब्रेक लगाया गया है. कई ट्रेनों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- Agneepath Protest: 79 यात्री ट्रेन रद्द, 40 शॉर्ट टर्मिनेट, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी: पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आरा बक्सर, गया रूट, दिल्ली रूट, भागलपुर रूट सहित कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बन्द हो जाने से पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ लग गयी है. यात्रियों के पास इंतजार करने के सिवाए दूसरा और कोई रास्ता नहीं हैं. ट्रेन यात्रियों का कहना है कि हंगामे और आगजनी का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है. पता नहीं कब तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा.
"जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उन लोगों को पहले सूचना देना चाहिए फिर जाकर प्रदर्शन करना चाहिए. हम लोग भी उनके समर्थक हैं लेकिन जिस तरह से आम लोगों को परेशानी हो रही है यह उचित नहीं है. देश के युवा अपनी मांगों को लेकर ट्रेनों को जला रहे हैं यह देश की संपत्ति का नुकसान है."- मोहन कुमार, रेल यात्री
"मुझे भागलपुर जाना है. सुबह पटना जंक्शन से 10:00 बजे ट्रेन थी लेकिन कैंसिल होने के कारण पटना जंक्शन पर सुबह से इंतजार कर रहे हैं. सरकार को अग्निपथ के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए."- राकेश कुमार, रेल यात्री
"गुजरात जाना है. घर से निकलकर पटना जंक्शन तो पहुंच गए लेकिन पटना जंक्शन पर आने के बाद पता चला कि ट्रेन अभी नहीं आई है. 2 बजे से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन की तरफ से सूचना दी गयी है कि ट्रेनों का परिचालन पुनः करने में थोड़ा समय लगेगा. इस कारण से बैठकर इंतजार कर रहे हैं. होटल खुला हुआ है इसलिए खाने पीने में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है."- संगीता देवी, रेल यात्री
पटना जंक्शन की बढ़ायी गयी सुरक्षा: पटना जंक्शन पर फंसे यात्री रेल प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आरपीएफ जीआरपी की टीम लगातार लोगों को समझाने में जुटे हैं. पूछताछ केंद्रों पर सैकड़ों यात्री लगातार अपने ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटे हुए हैं. अग्निपथ को लेकर आरा बक्सर से शुरू हुए बवाल की आग अब कई जिलों तक पहुंच चुकी है.
79 यात्री ट्रेन रद्द: बिहार में 20 जगहों से ज्यादा स्टेशनों पर हो रहे प्रदर्शन के चलते रेलवे 79 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 40 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. 3 ट्रेनों का समय बदला गया है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है. बता दें अग्निपथ हिंसा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए कहा कि आरक्षित और अनारक्षित दोनों श्रेणी के टिकट के कैंसिलेशन का कोई चार्ज नहीं कटेगा. रेलवे ने जारी बयान में कहा है कि लंबी दूरी की ट्रेनों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किए जाएंगे. रेलवे से संबंधित सूचनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रत्येक आधे घंटे पर अपडेट भी किया जा रहा है.
ट्रेनों को बनाया गया निशाना: बता दें कि बिहार में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को फूंक दिया गया. लखीसराय में तीन ट्रेनों में आग लगा दी गई. वहीं समस्तीपुर में जम्मूतवी स्टेशन की बोगियों को फूंक दिया गया. पटना के फतुहां, दानापुर में भी जमकर उत्पात हुआ. आरा कुल्हड़िया स्टेशन पर भी उपद्रवियों ने तांडव किया. हाजीपुर में प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मी की पिटाई भी की. खबर है कि इस दौरान गोली भी चली. पुलिस को मौके से खोखा भी बरामद किया है.
पढ़ें- लखीसराय में विक्रमशिला और जनसेवा एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने लगायी आग, घंटों देरी से पहुंची पुलिस