पटना: लगभग 1 साल के लंबे अंतराल के बाद पटना जंक्शन पर एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकट के काउंटर खुल गए हैं. और अब अनारक्षित टिकट काउंटर पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने शुरू हो गए हैं. लेकिन दाम में पांच गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- किसानों ने पेश की हाइड्रोपोनिक खेती की मिसाल, तालाब में मछली पालन और ऊपर सब्जी उगाकर ले रहे दोगुना लाभ
प्लेटफॉर्म टिकट हुआ 50 रूपये का
अब पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये में मिल रहे हैं. कोरोना काल के शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दर 10 रुपये था. कोरोना काल के दौरान कुछ दिनों के लिए पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट का दर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था. उस समय पूर्व मध्य रेल में एकमात्र पटना जंक्शन था जिसका प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये का था. लेकिन अब सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रूपये कर दिया गया है. इससे लोगोंं की जेब पर बुरा असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- मुद्दा बंगाल में चुनाव लड़ना नहीं, लक्ष्य BJP को हराना है: तेजस्वी यादव
प्लेटफॉर्म टिकट का जो वर्तमान दर है वह काफी ज्यादा है. पहले अगर दो लोग किसी को ट्रेन पकड़ाने आते थे तो 20 रूपये ही खर्च होता था लेकिन अब 100 रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं. परिवार के किसी सदस्य को ट्रेन पकड़ाना होता है तो उनके साथ काफी लगेज भी रहता है और परिवार के सदस्य लगेज ट्रेन में सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं. लेकिन अब इसमें भी परेशानी है.- प्रकाश कुमार, यात्री
यात्रियों के जेब पर बढ़ा बोझ
अगर किसी यात्री के पास लगेज ज्यादा हो तो पहले उसके परिजन इसे उठाने का काम कर लेते थे लेकिन अब टिकट का दाम पांच गुना बढ़ने से जेब पर बोझ बढ़ गया है. सामान उठाने के लिए कुली तक करने की नौबत आ रही है. किसी भी हाल में यात्रियों को आर्थिक परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें- शराब तस्करी के लिए 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' भी फेल , 400 बोतल के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कारगर फैसला
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन फिर भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हैं. ऐसे में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने से लोगों की भीड़ यहां जुटनी कम हो रही है. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.
प्लेटफार्म टिकट 10 रूपये से बढ़ाकर 50रूपये कर दिया जाना बहुत ज्यादा है. अगर इसे बढ़ाकर 20 रूपये कर दिया जाता तो यह चल सकता था. लेकिन अब प्लेटफार्म टिकट का दर बहुत ज्यादा हो गया है. प्लेटफार्म टिकट का रेट 50 रूपये होने से अब प्लेटफार्म पर ऐसे लोगों की संख्या बढ़ जाएगी जो किसी को पहुंचाने आए हैं और प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लिए हैं. लोग जुगाड़ से चोरी-छिपे प्लेटफार्म पर घुसने का प्रयास करेंगे.- विभा कुमारी, यात्री
प्लेटफॉर्म टिकट का दर बढ़ा है उससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं और उनकी जेब ढीली हो रही है. अब सुनने में भी आ रहा है कि पैसेंजर ट्रेनों के टिकट के दर भी बढ़ेंगे. ऐसे में महंगाई काफी बढ़ेगी.- सोनू कुमार, यात्री
कोरोना को देखते हुए रेल विभाग ने लिया फैसला
पटना जंक्शन पर लॉकडाउन के पूर्व प्लेटफॉर्म टिकट एंट्रेंस गेट नंबर 3 के पास कटता था. और इसके लिए अलग से काउंटर था. मगर अब यह काउंटर बंद हो गया है. और पटना जंक्शन के सबसे बड़े एसी वेटिंग हॉल के ऊपर चल रहे टिकट काउंटर के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिल रहा है. प्लेटफॉर्म टिकट में पांच गुना की बढ़ोतरी कोरोना को देखते हुए किया गया है. हालांकि यह अस्थायी है और इसमें कोरोना काल के बाद बदलाव भी होंगे.
शुक्रवार से शुरू हुई बिक्री
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य रेलवे स्टेशनों पर 5 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. लॉकडाउन के चलते लगभग 1 साल के बाद रेलवे ने अपने ए1 और ए कैटेगरी के स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू की है.