पटनाः लॉकडाउन के दौरान भी पटना में घरेलू विमान सेवाओं का परिचालन हो रहा है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर से 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. लेकिन इस दौरान राज्य में बस सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं. इससे पटना एयरपोर्ट पर बिहार के विभिन्न जिलों से यात्रियों को आने में परेशानी हो रही है.
पटना एयरपोर्ट पहुंचने में है परेशानी
लॉकडाउन के दौरान बस सेवाएं बंद होने के कारण यात्रियों को पटना एयरपोर्ट तक आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भागलपुर से दिल्ली जा रहे एक यात्री जमाल ने कहा कि भागलपुर से पटना आने में काफी परेशानी हुई. साथ ही टैक्सी करके यहां पहुंचा हूं. पैसे भी काफी लग गए.
बस सेवा शुरू करने की मांग
लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बस सेवाओं को शुरू करना चाहिए. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पटना एयरपोर्ट आने में भाड़ा के रूप में काफी पैसे भी खर्च करने पड़ रहे हैं. ट्रेन की संख्या कम होने के कारण कई शहरों में जाने के लिए लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बोले सुशांत सिंह राजपूत के पिता- मैं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का कानूनी वारिस हूं
लोगों को हो रही है काफी परेशानी
पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का कहना है कि लॉकडाउन में जब इतनी छूट दी गई है तो बस सेवाओं को भी शुरू किया जाना चाहिए. फिलहाल राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बस सेवाओं को बंद करके रखा है. इससे लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है.