पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU Leader Lalan Singh Nagaland Visit) ने नागालैंड में विधान सभा चुनाव 2023 में सफलता हेतु आभियान की शुरुआत कर दी है. इस समय वो नागालैंड में हैं. आज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ आमलोगों का आकर्षण और उत्साह बेहतर चुनाव परिणाम की ओर इशारा कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष नागालैंड में ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास' का आगाज होगा.
ये भी पढ़ें- JDU Nagaland Election: नागालैंड विधानसभा चुनाव पर जदयू की नजर, जानिये वजह
नागालैंड में जदयू की चुनावी अभियान: राजीव रंजन सिंह ने चुनावी आभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बीजेपी को नागालैंड में वोट मांगने का अधिकार ही नहीं है, क्योंकि 2018 के चुनाव में भाजपा ने ‘चुनाव समाधान के लिए’ नारा दिया लेकिन 5 वर्षों तक चुप बैठे रहे. 2015 में आदरणीय प्रधान मंत्री की मौजूदगी में फ्रेमवर्क एग्रीमेंट हुआ लेकिन वह भी डस्टबीन में चला गया.
अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी जदयू: नागालैंड में जदयू के तरफ से इस बार कई सीटों पर लड़ने की तैयारी है. नागालैंड विधानसभा चुनाव की जिम्मेवारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को दी गई है. ललन सिंह ने दो दिवसीय चुनावी अभियान में भाग लेकर नागालैंड जदयू टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से एक सीट पर जदयू को सफलता मिली थी. हालांकि, बाद में जदयू के विधायक दूसरे दल में शामिल हो गए.
पार्टी नेताओं से संभाला मोर्चा: पार्टी नेताओं की ओर से इस बार पूरी कोशिश है कि जदयू का बेहतर प्रदर्शन हो और पार्टी को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल जाए. पार्टी की ओर से अधिक से अधिक सीटों पर लड़ने की तैयारी भी है. दो दिवसीय चुनावी अभियान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और नागालैंड के पार्टी के प्रभारी के साथ स्थानीय नेता मौजूद थे. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नागालैंड का दौड़ा कर चुके हैं. हालांकि, चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाएंगे या नहीं इस पर अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन ललन सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है.