पटना: कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका अहम रही. आज की तारीख में बिहार कोरोना जांच के मामले में टॉप 3 राज्यों में शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत टीकाकरण अभियान को लगातार लीड कर रहे हैं. प्रत्यय अमृत ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की.
यह भी पढ़ें:बदहाल कामेश्वरी प्रिया पुअर होम की बदलेगी तस्वीर, राज्य सरकार ने कायाकल्प की बनाई योजना
प्रधान सचिव कर रहे अभियान को लीड
बिहार सहित पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. नियामनुसार प्रदेश भर में टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. आईजीआईएमएस में कार्यक्रम के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव पूरे अभियान को लीड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आज जारी होगा इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 1 फरवरी से परीक्षा
कोरोना को हराने का समय आ गया- प्रत्यय अमृत
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि अब कोरोना को हराने का समय आ गया है. हर आदमी को वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए. किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बाद लोग निर्भीक होकर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के कुछ समय के बाद शरीर में एंटीबॉडी डिवेलप हो जाता है और संक्रमण का खतरा टल जाता है.