पटना: बिहार में डाक विभाग की पहल (Postal Department Initiative) से लोगों की जिंदगी और आसान होने जा रही है. देश और विदेश में पार्सल भेजने के लिए अब लोगो को डाकघर जाने की जरूरत नहीं है. अब घर पर ही बैठ कर ऑनलाइन पार्सल और स्पीड पोस्ट की बुकिंग कर सकते हैं. इसका भुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डाक विभाग को ऑनलाइन किया जा सकेगा.
पढ़ें-6 वीं से 9 वीं तक के छात्र डाक विभाग से पा सकते हैं छात्रवृत्ति, जानें कैसे
ऑनलाइन भुगतान की होगी सुविधा: डाक विभाग की पहल के अंतर्गत घर के दिए पते से डाकिया पार्सल को लेकर बड़े डाकघरों तक पहुचाएंगे. पोस्टमास्टर जनरल की माने तो आने वाले समय में जिस तरह से डाक विभाग डिजिटल इंडिया के तहत आगे बढ़ा है लोगों को सहूलियत मिल रही है. इस कदम को आगे बढ़ाते हुए अभी बड़े ग्राहक जैसे कि व्यापारी, बिजनेसमैन, आम ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू की जाएगी. लोग टिकट चार्ज या पार्सल का घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पैसा भुगतान कर सकते हैं.
"इस पहल से डाकिया और आम लोगों के बीच के नोकझोंक खत्म हो जाएंगे और आने वाले समय में यह प्रयास अच्छा रहा तो लोगों को सुविधा मिलेगी और लोगों के लिए यह सुविधा की शुरुआत बहुत जल्द की जाएगी. लोगों के पार्सल को सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुरुआत कर दिया गया है. ग्राहकों को घर से पार्सल पैक करके लाने की जरूरत नहीं है. प्रधान डाकघर में उपभोक्ताओं को सिर्फ पार्सल लेकर ही आना होगा."-किशन कुमार शर्मा, पोस्टमास्टर जनरल
ऐसे होगी पैकेजिंग: पार्सल पैकेजिंग यूनिट में डाक कर्मियों द्वारा इसे सुरक्षित रूप में पार्सल बॉक्स में पैक किया जाएगा. पार्सलों को विभिन्न साइजों में सील पैक करने के साथ ही इन पर बीओपीपी टेप भी लगाया जाएगा, ताकि पार्सल के भीतर की वस्तुएं डिस्पेच और वितरण के समय क्षतिग्रस्त नहीं हों.
पढ़ें-अब आप पोस्टमैन से भी जमा करवा सकेंगे बिजली का बिल, जानें पूरी प्रक्रिया