नई दिल्ली/पटना: बिहार में फैले चमकी बुखार से अब तक 160 बच्चों की मौत हो गई है. इस बीमारी से सबसे प्रभावित मुजफ्फरपुर है. दिनों-दिन इसका कहर बढ़ता देख विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने पूरे मामले पर एकबार फिर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही बच्चों की मौत के लिए दोषी हैं.
मंत्रियों पर लगाया राजनीति करने का आरोप
इस पूरी घटना के विरोध में बुधवार को जन अधिकार पार्टी दिल्ली में बिहार भवन का घेराव करने वाली थी. लेकिन, पुलिस प्रदर्शन से पहले जाप कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गई. इसपर पप्पू यादव भड़क गए. पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में बच्चों के मौत के 20 दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य नेता मुजफ्फरपुर गए हैं. यह सभी नेता पहले राजनीति करने में व्यस्त थे.
'नेताओं को मरने वाले बच्चों से मतलब नहीं है'
जाप संरक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं को बच्चों से कोई मतलब नहीं है. जाप संरक्षक ने बिहार सरकार पर आरोप मढ़ा है कि बिहार के अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था नहीं है. जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें अच्छी और पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. एक तरफ चमकी का कहर है तो दूसरी तरफ लू का प्रकोप फैला है.