ETV Bharat / state

...तो तारापुर में 'हाथ' को नहीं कतरेगी 'कैंची', पल-पल बदल रही पप्पू यादव की सियासत - Pappu Yadav will support congress in tarapur

तारापुर में पप्पू यादव कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. नॉमिनेशन के दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Pappu yadav
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:09 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा के दो सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर उपचुनाव (By Election) हो रहा है. उपचुनाव के चलते सियासी सरगर्मी तेज है. राजद द्वारा दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के चलते महागठबंधन टूट गया और कांग्रेस ने भी दोनों जगह अपने प्रत्याशी उतार दिए. जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लड़ाई को और रोचक बना दिया है. उन्होंने कुशेश्वरस्थान से योगी चौपाल को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?

तारापुर में राजद के धूर विरोधी पप्पू यादव ने कांग्रेस का समर्थन देने का फैसला किया है. जाप के विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि तारापुर में जाप (चुनाव चिह्न कैंची) के कार्यकर्ता कांग्रेस (चुनाव चिह्न हाथ) का समर्थन करेंगे. पप्पू यादव उपचुनाव में खुद नहीं उतरेंगे. वह तारापुर में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. शुक्रवार को नॉमिनेशन के दौरान मौके पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहेंगे.

दरअसल, पप्पू यादव ने तारापुर सीट से उम्मीदवार हटाने के संबंध में फिर से विचार करने के लिए कांग्रेस को गुरुवार तक का समय दिया था. जाप ने कांग्रेस से तारापुर सीट देने की मांग की थी. बुधवार को पप्पू यादव ने कहा था कि तारापुर सीट से जाप का कोई उम्मीदवार नहीं होगा. इस सीट पर कांग्रेस जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे वो समर्थन देंगे.

बता दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.

विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान में 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में 1 लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में 53980 (39.55%) वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं, उन्हें 13362 (9.79 %) वोट मिले थे.

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

यह भी पढ़ें- RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप और मीसा भारती बाहर

पटना: बिहार में विधानसभा के दो सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर उपचुनाव (By Election) हो रहा है. उपचुनाव के चलते सियासी सरगर्मी तेज है. राजद द्वारा दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के चलते महागठबंधन टूट गया और कांग्रेस ने भी दोनों जगह अपने प्रत्याशी उतार दिए. जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लड़ाई को और रोचक बना दिया है. उन्होंने कुशेश्वरस्थान से योगी चौपाल को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?

तारापुर में राजद के धूर विरोधी पप्पू यादव ने कांग्रेस का समर्थन देने का फैसला किया है. जाप के विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि तारापुर में जाप (चुनाव चिह्न कैंची) के कार्यकर्ता कांग्रेस (चुनाव चिह्न हाथ) का समर्थन करेंगे. पप्पू यादव उपचुनाव में खुद नहीं उतरेंगे. वह तारापुर में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. शुक्रवार को नॉमिनेशन के दौरान मौके पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहेंगे.

दरअसल, पप्पू यादव ने तारापुर सीट से उम्मीदवार हटाने के संबंध में फिर से विचार करने के लिए कांग्रेस को गुरुवार तक का समय दिया था. जाप ने कांग्रेस से तारापुर सीट देने की मांग की थी. बुधवार को पप्पू यादव ने कहा था कि तारापुर सीट से जाप का कोई उम्मीदवार नहीं होगा. इस सीट पर कांग्रेस जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे वो समर्थन देंगे.

बता दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.

विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान में 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में 1 लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में 53980 (39.55%) वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं, उन्हें 13362 (9.79 %) वोट मिले थे.

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

यह भी पढ़ें- RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप और मीसा भारती बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.