पटना: राजधानी में जलजमाव के बीच लोगों तक राहत पहुंचाने वाले पप्पू यादव ने अब राजधानी के मच्छरों को भगाने का बीड़ा उठाया है. पप्पू यादव पटना के डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग मशीन के जरिए मच्छर भगाएंगे. उन्होंने मंगलवार को निजी स्तर पर फॉगिंग मशीन मंगाकर अपनी तरफ से इस सेवा की शुरुआत भी कर दी है.
फॉगिंग सेवा की शुरुआत
जानकारी के अनुसार जिन इलाकों में नगर निगम की ओर से फॉगिंग नहीं हो पाई है. उन पिछड़े इलाकों में पप्पू यादव ने फॉगिंग सेवा पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसी उद्देश्य को लेकर जिले के मंदिरी इलाके में पप्पू यादव और जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को फॉगिंग सेवा की शुरुआत की.
'सरकार ने फेर ली है आंख'
बता दें कि पप्पू यादव ने जन अधिकार छात्र परिषद को फॉगिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी है. मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि आज 4 फॉगिंग मशीनों के जरिए फागिंग की जा रही है. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से वादा करते हुए कहा कि डेंगू के खतरे को देखते हुए हमने अगले सप्ताह 12 अतिरिक्त फॉगिंग मशीनों का ऑर्डर दिया है. मौके पर पप्पू यादव ने सत्ताधारी दल को घेरते हुए कहा कि बिहार में महामारी की हालत और पटना में डेंगू के जानलेवा खतरे पर सरकार ने आंख फेर ली है.
बाढ़ में पटनावासियों की कर चुके हैं मदद
गौरतलब है कि इसके पहले बाढ़ में डूबे पटनावासियों को जेसीबी और ट्रैक्टर पर सवार होकर राहत पहुंचाकर पप्पू यादव ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. पप्पू यादव ने बाढ़ के समय पानी में फंसे लोगों तक अपने स्तर से हर संभव मदद पहुंचाकर जनता का दिल जीता था. वहीं, अब उन्होंने जिले में डेंगू के खतरे को देखते हुए मच्छर भगाने का जिम्मा भी उठा लिया है.