पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा है कि मुंगेर की जो घटना हुई है उसके लिए बिहार सरकार दोषी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने जो वहां किया है निश्चित तौर पर कहीं न कहीं उसके लिए भी सरकार को ही दोषी हैं. उन्होंने वहां के लोगों से अपील किया कि आप राजनेताओं का विरोध करें और इस तरह की घटना का अंजाम न दें.
वर्तमान सरकार में हुआ है जमकर घोटाला
पप्पू यादव बिहार सरकार को घोटाले को लेकर भी घेरने की कोशिश की है. पप्पू यादव ने साफ-साफ कहा कि बिहार में वर्तमान सरकार के राज में बहुत ज्यादा घोटाला हुआ है. अभी सिर्फ नल-जल घोटाले को लेकर छापेमारी की गई है. निश्चित तौर पर आगे यह पता चलेगा की और योजना में कितना घोटाला हुआ है.
महागठबंधन और एनडीए को पसंद नहीं कर रही है जनता
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जितने भी घोटाले हुए हैं और जिस तरह से आरोपी पकड़े जा रहे हैं. कहीं न कहीं उनकी संपत्ति भी जब्त होनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में बिहार की जनता नहीं महागठबंधन को पसंद कर रही है न ही एनडीए को. क्योंकि दोनों दलों ने मिलकर बिहार को कई सालों से लूटा है और ये लूट लगातार जारी है, जिसके प्रमाण भी अब सामने आने लगे हैं.