पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव घायल होने के बावजूद लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह जदयू लगातार रामविलास पासवान की मौत को लेकर सवाल उठा रहा है वो गलत है. उन्होंने कहा कि राजनीति का ऐसा स्तर नहीं होना चाहिए. किसी के परिवार को लेकर बायनबाजी करना ठीक नहीं है.
चिराग पर सवाल उठाना सही नहीं
जाप संरक्षक ने कहा कि आज जदयू के नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पर सवाल उठा रहे हैं. वह बताएंगे कि सीएम नीतीश की पत्नी की जब मौत हुई तो पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं किया गया. इस तरह से सवाल राजनीति में जायज नहीं है. जनता ऐसे लोगों को देख रही है कि अपने पाप छुपाने के लिए मुद्दे को कैसे भटकाने की कोशिश यह लोग कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि अगर जनता ऐसे लोगों को बिहार चुनाव में माफ करती है तो बिहार की राजनीति हमें नहीं करनी है. बिहार की जनता को ऐसे लोगों को सबक सिखाना होगा.
मंच टूटने से हुए थे घायल
बता दें कि मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का मंच टूट गया था. मंच टूटने के दौरान गिरने से पप्पू यादव का हाथ टूट गया. बताया जाता है कि जाप प्रमुख पप्पू यादव स्थानीय प्रत्याशी बीना यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह मंच पर चढ़कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच मंच पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अचानक मंच टूट गया. जिसमें पप्पू यादव समेत कई लोग घायल हो गए.