ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने उठाया कचरा फिर चलाई ट्रैक्टर, कहा- पटना को कचरा मुक्त करके रहेंगे

पप्पू यादव मरीजों के हित में दो दिनों के अंदर 1 करोड़ की लागत से डेंगू जांच मशीन पटना में लगवायेंगे. यहां मरीजों की मुफ्त में जांच होगी. इसके लिए आगरा की एक कंपनी को ऑर्डर दिया गया है.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 1:11 PM IST

पटनाः राजधानी में जलजमाव के बाद डेंगू ने अपना पांव पसार दिया है. जल निकासी के बाद गंदे पानी की वजह से डेंगू कहर बरपा रही है. ऐसे में एक बार फिर से जाप संरक्षक पप्पू यादव अपने समर्थकों संग पटना में साफ-सफाई के लिए आगे आए हैं. पप्पू यादव का कहना है कि जब तक डेंगू पूरी तरह खत्म नहीं होता. वो पटना नहीं छोड़ेंगे.

patna
गोला रोड में सफाई में जुटे पप्पू यादव

पप्पू यादव गुरुवार को चार जेसीबी और 20 ट्रैक्टर लेकर पूरे दल बल के साथ दानापुर के गोला रोड पहुंचे. जहां, जलजमाव के बाद सड़कों पर फैली गंदगी के अंबार को खुद बेलछा लेकर साफ किया. वहीं, डेंगू प्रभावित इलाकों में पाउडर का छिड़काव किया. पप्पू यादव के साथ पीली टीशर्ट पहने उनके दर्जनों वोलेंटयर उनका साथ दे रहे थे.

20 ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ सड़क पर पप्पू
पप्पू यादव ने सफाई अभियान की शुरुआत गोला रोड से की है जो सगुना मोड़ तक चलेगा. इस दौरान पप्पू यादव ने बताया कि फिलहाल 20 ट्रैक्टर और चार जेसीबी के साथ अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन नाला उड़ाही करा कर गंदगी को सड़क किनारे छोड़ देती है. जिससे डेंगू फैलने का खतरा और बढ़ गया है. लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पटना जब तक डेंगू मुक्त नहीं हो जाता, सड़के पूरी तरह साफ नहीं हो जाती वो पटना शहर नहीं छोड़ेंगे.

patna
सफाई करते जाप संरक्षक पप्पू यादव

सरकार की लापरवाही से फैला डेंगू
पूर्व सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण राजधानी में डेंगू ने पैर पसारा है. जबकि सरकार के पास डेंगू जांच की मशीन तक नहीं है. पप्पू यादव ने सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसे में मरीज कहां जाएंगे. जांच के नाम पर प्राइवेट में हजारों रुपए वसूले जाते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पप्पू यादव मंगवा रहे डेंगू जांच मशीन
पूर्व सांसद ने बताया कि मरीजों के हित में दो दिनों के अंदर 1 करोड़ की लागत से डेंगू जांच मशीन पटना शहर में लगवायेंगे. जहां मरीजो का मुफ्त जांच होगा. इसके लिए आगरा की एक कंपनी को ऑर्डर दिया गया है. पप्पू यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले जलजमाव और अब सफाई को लेकर सरकार चिंतित नहीं हैं. ऐसे में किसी न किसी को जनता की मदद के लिए आगे आना होगा.

पटनाः राजधानी में जलजमाव के बाद डेंगू ने अपना पांव पसार दिया है. जल निकासी के बाद गंदे पानी की वजह से डेंगू कहर बरपा रही है. ऐसे में एक बार फिर से जाप संरक्षक पप्पू यादव अपने समर्थकों संग पटना में साफ-सफाई के लिए आगे आए हैं. पप्पू यादव का कहना है कि जब तक डेंगू पूरी तरह खत्म नहीं होता. वो पटना नहीं छोड़ेंगे.

patna
गोला रोड में सफाई में जुटे पप्पू यादव

पप्पू यादव गुरुवार को चार जेसीबी और 20 ट्रैक्टर लेकर पूरे दल बल के साथ दानापुर के गोला रोड पहुंचे. जहां, जलजमाव के बाद सड़कों पर फैली गंदगी के अंबार को खुद बेलछा लेकर साफ किया. वहीं, डेंगू प्रभावित इलाकों में पाउडर का छिड़काव किया. पप्पू यादव के साथ पीली टीशर्ट पहने उनके दर्जनों वोलेंटयर उनका साथ दे रहे थे.

20 ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ सड़क पर पप्पू
पप्पू यादव ने सफाई अभियान की शुरुआत गोला रोड से की है जो सगुना मोड़ तक चलेगा. इस दौरान पप्पू यादव ने बताया कि फिलहाल 20 ट्रैक्टर और चार जेसीबी के साथ अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन नाला उड़ाही करा कर गंदगी को सड़क किनारे छोड़ देती है. जिससे डेंगू फैलने का खतरा और बढ़ गया है. लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पटना जब तक डेंगू मुक्त नहीं हो जाता, सड़के पूरी तरह साफ नहीं हो जाती वो पटना शहर नहीं छोड़ेंगे.

patna
सफाई करते जाप संरक्षक पप्पू यादव

सरकार की लापरवाही से फैला डेंगू
पूर्व सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण राजधानी में डेंगू ने पैर पसारा है. जबकि सरकार के पास डेंगू जांच की मशीन तक नहीं है. पप्पू यादव ने सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसे में मरीज कहां जाएंगे. जांच के नाम पर प्राइवेट में हजारों रुपए वसूले जाते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पप्पू यादव मंगवा रहे डेंगू जांच मशीन
पूर्व सांसद ने बताया कि मरीजों के हित में दो दिनों के अंदर 1 करोड़ की लागत से डेंगू जांच मशीन पटना शहर में लगवायेंगे. जहां मरीजो का मुफ्त जांच होगा. इसके लिए आगरा की एक कंपनी को ऑर्डर दिया गया है. पप्पू यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले जलजमाव और अब सफाई को लेकर सरकार चिंतित नहीं हैं. ऐसे में किसी न किसी को जनता की मदद के लिए आगे आना होगा.

Intro:पहले जलजमाव फिर जल निकासी के बाद सड़े गंदे पानी की वजह से डेंगू का कहर,ऐसे में अब शहर वासियों की चिंता करते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव अपने दल बल के साथ खुद सड़क पर उतर कर सफाई अभियान का बीड़ा उठाया है। पप्पू यादव का कहना है कि जबतक डेंगू पूरी तरह खत्म नही होता वो पटना नही छोड़ने वाले।Body:सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर छींटते ये है जाप संरक्षक पप्पू यादव। पप्पू यादव गुरुवार को चार जेसीबी और 20 ट्रैक्टर लेकर पूरे दल बल के साथ दानापुर के गोला रोड पहुंचे और जलजमाव के बाद सड़को पर फैले गंदगी के अंबार को खुद बेलछा लेकर साफ करने लगे। इसमे उनका साथ पीली टीशर्ट पहने उनके दर्जनों वोलेंटयर दे रहे है। पप्पू यादव ने इस सफाई अभियान की शुरुवात गोला रोड से की है जो सगुना मोड़ तक चलेगा। इस दौरान पप्पू यादव ने बताया कि फिलहाल 20 ट्रैक्टर और चार जेसीबी के साथ ये अभियान शुरू किया गया है जिसे और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सिर्फ नाला उड़ाही करा कर गंदगी को वैसे ही सड़क के किनारे छोड़ दिया गया जिससे डेंगू फैलने का खतरा और बढ़ गया है लेकिन अब ऐसा नही होगा,उन्होंने कहा कि पटना जबतक डेंगू मुक्त नही हो जाता और सड़के पूरी तरह साफ नही हो जाती वो पटना शहर नही छोड़ने वाले।Conclusion:पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ सरकार की लापरवाही के कारण राजधानी में डेंगू ने इतना पैर पसरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के पास डेंगू जांच की मशीन तक नही है ऐसे में मरीज कहां जाएंगे जहां मशीन है वहां जांच के नाम पर हजारों हजार की राशि मरीजो से ली जा रही है लिहाजा मरीजो के हित को देखते हुए वो दो दिनों के अंदर 1 करोड़ की लागत से डेंगू जांच मशीन पटना शहर में लगवा रहे है जहां मरीजो का मुफ्त जांच होगा और इसके लिए आगरा की एक कंपनी को ऑर्डर भी दे दिया गया है। पप्पू यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले जलजमाव और अब सफाई को लेकर सरकार चिंतित नही है ऐसे में किसी न किसी को तो अपने जनता रूपी भगवान की मदद करने आगे आना होगा।
बाईट - पप्पू यादव - जाप संरक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.