पटनाः राजधानी में रविवार की सुबह अपराधियों ने दिन-दहाड़े समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह यादव के बेटे रवि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. आज जाप संरक्षक पप्पू यादव ने उसके परिजनों से मुलाकात की ढांढस बंधाया. इस दौरान सरकार में सत्ताधारी दलों के नेताओं पर हमला बोला.
बिहार में अपराधियों का राज शुरू
मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों का तांडव सत्ताधारी राजनीति के संरक्षण में चल रहा है. बिहार में कानून का राज्य खत्म हो गया और अपराधियों का राज शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ेः कटिहार: घूसखोर इंजीनियर को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार
उच्चस्तरीय जांच और स्पीडी ट्रायल की मांग
पूर्व सांसद ने मांग करते हुए कहा कि उच्चस्तरीय जांच और स्पीडी ट्रायल के साथ सभी अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती हो. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर सड़क से लेकर सदन तक अपराधियों के खिलाफ सरकार को घेरने का काम 24 नवंबर से शुरू होगा. घटना के 36 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
गांव में मातम का माहौल
वहीं, रवि के पिता देवेंद्र सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दलों के नेताओं के इशारे में प्रदेश में अपराध हो रहे हैं. नेता अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिस वजह से पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कातिलों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.