पटना: किसान,मजदूर,बेरोजगार यात्रा के क्रम में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. पप्पू यादव लखीसराय से मोकामा पहुंचे थे. यहां उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.
यह भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन- बिहार से बहाएंगे उद्योगों के विकास की गंगा
किसान,मजदूर,बेरोजगार यात्रा
इस यात्रा में शामिल होते हुए पप्पू ने कहा कि बिहार में अनाज,मछली और दूध का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है, पर सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान भूखों मर रहा है.
देश में किसानों,मजदूरों और बेरोजगारों की दयनीय दशा ने किसान आंदोलन का श्रीगणेश किया है. आज देश का किसान सड़क पर खड़ा है. लेकिन केंद्र सरकार उनकी आवाज अनसुनी कर रही है. बिहार सरकार भी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.- पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
यह भी पढ़ें- पटना: शिक्षिका से हथियार के बल पर लाखों की लूट, सेल्समैन बन घर में घुसे अपराधी
'केंद्र की सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान'
पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान हो रही है. किसानों कि उपज की कोई कीमत नहीं है, लेकिन देश के उद्योगपति उसी उत्पाद से करोड़ों मुनाफा कमा रहे हैं. इस यात्रा सभा को जाप के कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.