पटनाः बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwar sthan) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन सीटों पर सियासी दलों का खेल बनाने-बिगाड़ने को आतुर हैं. उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) को समर्थन देने का ऐलान करने के बाद उन्होंने कुशेश्वरस्थान सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है, वहीं तारापुर को लेकर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है.
इसे भी पढे़ं- तारापुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार का जीत का दावा, हिस्ट्री-ज्योग्राफी सब समझाया.. आप भी सुनिए
दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद पीसी के दौरान पप्पू यादव ने एक बार नहीं बल्कि कई बार कहा था कि कांग्रेस इस चुनाव में जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएगी, उसे वे समर्थन देंगे. जाप सुप्रीमो ने कहा था कि वो कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस ही देश को बचा सकती है. उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए उनके कार्यकर्ता जी-जान लगा देंगे, लेकिन बुधवार शाम होते-होते वे अपने बयान से पलट गए.
इतना ही नहीं पप्पू यादव ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि तारापुर सीट पर विचार करने के लिए कांग्रेस के पास अब भी वक्त है. अगर गुरुवार तक यानि आज तक कांग्रेस यहां से अपने उम्मीदवार नहीं हटाती है तो वहां जनाधिकार पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
इसे भी पढे़ं- बिहार उपचुनावः रेस में शामिल हुआ 'उड़ता घोड़ा', प्लूरल्स ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बता दें कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी से कुशेश्वरस्थान सीट से योगी चौपाल को उम्मीदवार बनाया है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने इसकी घोषणा की है. घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जनाधिकार पार्टी पूरे दमखम से उपचुनाव लड़ेगी. उन्होंने पार्टी के विलय की बात का भी खंडन किया और कहा कि हमारा किसी भी दल से गठबंधन होगा, न कि विलय.
कुशवाहा ने बताया कि 'पार्टी के संसदीय दल ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार का चयन कर लिया है. हम कांग्रेस से आग्रह करते हैं कि वे तारापुर पर पुनर्विचार करें. JAP कल तक कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस तारापुर सीट हमें देगी.
बता दें कि पप्पू यादव कांग्रेस के साथ अपनी सहानुभूति दिखा रहे थे. हर मोर्चे पर कांग्रेस के साथ खड़े होने की बात कह रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने यू टर्न लेते हुए उपचुनाव दोनों सीटों से चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी.
इसे भी पढ़ें : बिहार उपचुनावः कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी और तारापुर से चंदन सिंह उड़ाएंगे चिराग का 'हेलीकॉप्टर'