पटना: इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या के खिलाफ जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. सोमवार की रात अपराधियों ने कुसुम विलास अपार्टमेंट के नीचे रूपेश कुमार को गोलियों से भून दिया था. मंगलवार को रूपेश हत्याकांड मामले पर पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बिस्कोमान के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, अध्यक्ष पर मिलीभगत का लगाया आरोप
पप्पू यादव की बड़ी बातें
- नीतीश कुमार के कार्यकाल में उनके नजदीकी उच्च अधिकारी, जमीन माफिया ,शराब माफिया और बालू माफिया के समर्थन में रहते हैं.
- ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे अधिकारियों पर संज्ञान लेना चाहिए.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर चाहे तो पूरे बिहार से 3 महीने में अपराध खत्म हो सकता है.
- पुलिस को फ्री हैंड दिया जाय.
- बिहार के डीजीपी को बदला जाय.
- सियासत में बैठे अपराधियों को खत्म करना बहुत जरूरी है.
सीबीआई जांच की मांग
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड की हत्या की पप्पू ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक पर भी उन्होंने तंज कसा. इस पर कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितना भी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लें कुछ नहीं होगा. पुलिस के बड़े पदों पर वर्षों से जमे अधिकारी बैठे हैं उनपर कार्रवाई करनी होगी