पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे मे पप्पू यादव नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को घेरने में लगे हैं. पप्पू यादव अपनी पार्टी के लिए रणनीति तैयार में लगे हैं. अपने चुनावी दौरे के दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव मसौढी पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मसौढी में कहा कि चुनाव आते ही करोडों के फंड की घोषणा का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि नीतीश के कार्यकाल में बिहार में बेरोजगारी बढ़ी है. इस कारण चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.