पटना: राष्टीय सेवा योजना बीएस कॉलेज के तत्वाधान में स्थानीय लालकोठी स्थित नारी गुजंन प्रेरणा छात्रावास में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. पद्मश्री सुधा वर्गीज और प्रो डॉ. अंजुम अशरफी ने पुरस्कार वितरण किया.
यह भी पढ़ें: बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देश में सबसे ज्यादा, ये राज्य रह गए पीछे
पद्म श्री सुधा वर्गीज ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय बालिका दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शोभी कुमारी, द्वितीय स्थान पर शोभा कुमारी, तीसरे स्थान सुशीला कुमारी को प्राप्त हुआ. विजेता प्रतिभागियों को पद्मश्री सुधा वर्गीज, प्रोफेसर डॉ अंजूम अशरफी, जीनत अदिबा, डॉ परशुराम राम ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य सिद्धार्थ भारद्वाज ने पद्मश्री सुधा वर्गीज को प्रतिक चिन्ह भेंट किया.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
सुधा वर्गीस ने कार्यक्रम की सराहना की. वहीं, उन्होंने पूरे काॅलेज परिवार को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, इस प्रतियोगिता में छात्रावास की प्रिया कुमारी, सोना कुमारी, सोनमती कुमारी, पूनम कुमारी कोमल कुमारी, मधु कुमारी, अर्चना कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.