पटना: जिले के मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना पूरी कर ली गई है. यहां कुल 14 पंचायतों में चुनाव हुए थे. तकरीबन सभी सीटों पर पहले से जीत रहे प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जीत के बाद सभी काफी उत्साहित नजर आए.
जीते प्रतयाशियों की सूची
जीते प्रत्याशियों में कई नाम शामिल हैं. दौलतपुर से सतेंद्र प्रशाद सिंह ने 777 वोट लाकर जीत हासिल की है. नूरा पंचायत से संजय कुमार ने अपने प्रतिद्वन्दी हेमंत कुमार को 320 वोटों से हराया और खराट पंचायत से सदय कुमार ने अपने विरोधी राजेश कुमार को 405 वोटों से करारी शिकस्त दी.
16 दिसंबर को दिए जाएंगे सर्टिफिकेट
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतगणना मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर स्कूल में बने केंद्र पर हो रही थी. नूरा, बेर्रा, खराट पंचायत में कांटे की टक्कर देखने मिली. आखिर में सभी पुराने पैक्स अध्यक्षों ने ही बाजी मारी. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को 16 दिसंबर को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.