ETV Bharat / state

पटना: पैक्स चुनाव का रिजल्ट घोषित, पुराने पैक्स अध्यक्षों ने मारी बाजी - patna latest news

मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के दूसरे चरण की की मतगणना पूरी हो गई नूरा,बेर्रा, खराट पंचायत में कांटे की टक्कर देखने मिली. सभी पुराने पैक्स अध्यक्षों ने ही बाजी मारी. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को 16 दिसंबर को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

patna
पैक्स चुनाव का रिजल्ट घोषित
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:48 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना पूरी कर ली गई है. यहां कुल 14 पंचायतों में चुनाव हुए थे. तकरीबन सभी सीटों पर पहले से जीत रहे प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जीत के बाद सभी काफी उत्साहित नजर आए.

जीते प्रतयाशियों की सूची
जीते प्रत्याशियों में कई नाम शामिल हैं. दौलतपुर से सतेंद्र प्रशाद सिंह ने 777 वोट लाकर जीत हासिल की है. नूरा पंचायत से संजय कुमार ने अपने प्रतिद्वन्दी हेमंत कुमार को 320 वोटों से हराया और खराट पंचायत से सदय कुमार ने अपने विरोधी राजेश कुमार को 405 वोटों से करारी शिकस्त दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 दिसंबर को दिए जाएंगे सर्टिफिकेट
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतगणना मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर स्कूल में बने केंद्र पर हो रही थी. नूरा, बेर्रा, खराट पंचायत में कांटे की टक्कर देखने मिली. आखिर में सभी पुराने पैक्स अध्यक्षों ने ही बाजी मारी. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को 16 दिसंबर को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

पटना: जिले के मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना पूरी कर ली गई है. यहां कुल 14 पंचायतों में चुनाव हुए थे. तकरीबन सभी सीटों पर पहले से जीत रहे प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जीत के बाद सभी काफी उत्साहित नजर आए.

जीते प्रतयाशियों की सूची
जीते प्रत्याशियों में कई नाम शामिल हैं. दौलतपुर से सतेंद्र प्रशाद सिंह ने 777 वोट लाकर जीत हासिल की है. नूरा पंचायत से संजय कुमार ने अपने प्रतिद्वन्दी हेमंत कुमार को 320 वोटों से हराया और खराट पंचायत से सदय कुमार ने अपने विरोधी राजेश कुमार को 405 वोटों से करारी शिकस्त दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 दिसंबर को दिए जाएंगे सर्टिफिकेट
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतगणना मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर स्कूल में बने केंद्र पर हो रही थी. नूरा, बेर्रा, खराट पंचायत में कांटे की टक्कर देखने मिली. आखिर में सभी पुराने पैक्स अध्यक्षों ने ही बाजी मारी. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को 16 दिसंबर को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

Intro:मसौढ़ी पैक्स चुनाव मसौढ़ी के सभी 14 पंचायतों की गणना पूरी हो गई है,
तकरीबन सभी सीटों पर पूर्व से विजय रहे प्रतियासियों ने बाजी मारी है,
जीत के बाद सभी प्रतियासी काफ़ी उत्साहित दिखे।


Body:मसौढ़ी में हुए पैक्स चुनाव में सभी 14 पंचायतों की गणना पूरी कर ली गई है।आपको बताते चलें कि आज मसौढ़ी के सभी 14 पंचायतों पर हुए पैक्स चुनाव की गणना सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मसौढ़ी के गिरिजा कुँवर स्कूल में बने केंद्र पर हो रही थी।इस चुनाव में पूर्व से पैक्स अद्यक्ष रहे सभी प्रतियासियों ने बाजी मारी है।मसौढ़ी में नूरा पंचायत,बेर्रा पंचायत,खराट पंचायत में काटे की टक्कर देखने मिली मगर अंत में सभी पुराने पैक्स अद्यक्षों ने ही बाजी मारी।जीते प्रतियासियों की सूची इस प्रकार है दौलतपुर से सतेंद्र प्रशाद सिंह ने 777 वोट लाकर जीत हाशिल की है उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी मनोज कुमार को मात दी,नूरा पंचायत से संजय कुमार अपने प्रतिद्वन्दी हेमंत कुमार को 320 वोटों से हराया, खराट पंचायत से सदय कुमार ने अपने विरोधी राजेश कुमार को 405 वोटों से करारी शिकस्त दी,इस तरह करीब सभी 14 पंचायतों में पुराने पैक्स अद्यक्षों ने ही बाजी मारी।


Conclusion:सभी जीते हुए प्रतियासियों को 16 दिसंबर को सर्टिफिकेट दिए जाएँगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.