पटना: राजधानी पटना में मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर पैक्स मतदाताओं में काफी उत्साह है. बताया जाता है कि यहां कई बार मतदान होते-होते टाल दिया जा रहा था लेकिन इस बार आगामी 27 सितंबर को मतदान होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव काफी रोमांचक होगा, क्योंकि चुनावी मैदान में दो सगे भाई आमने-सामने है. जिसको लेकर वोटर भी कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं.
पढ़ें-कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष
पैक्स चुनावी आगाज शुरु: बताया जा रहा है कि जिले के भैंसवां पंचायत में आगामी 27 मार्च को पैक्स चुनाव होने वाला है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. जानकारी के मुताबिक इस पैक्स चुनाव में यहां से कुल 1236 मतदाता हैं, जिनके लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दो सगे भाई चुनावी मैदान में: इस बार पैक्स के चुनावी दंगल में दो सगे भाई एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में है. जिनमें उम्मीदवार लाल बिहारी यादव और राज किशोर प्रसाद दोनों सगे भाई हैं. जिसको लेकर मतदाताओं के बीच संकट बना हुआ है. सभी मतदाता अभी तक यह नहीं चुनाव कर पा रहे हैं कि किसे अपना मत दें, लेकिन मतदाताओं ने यह भी मन बना लिया है कि वैसा ही उम्मीदवार चुनेंगे जो किसानों के हित में बात करेगा.
पैक्स चुनाव आगामी 27 सितंबर को मसौढ़ी के भैसवां पंचायत में होने जा रहा है. जिसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है. वहीं दो सगे भाइयों के चुनावी मैदान में आने के बाद चुनाव काफी रोमांचक हो गया है. मतदाताओं के लिए यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.
पढ़ें- Viral Video: पटना में मुखिया की दबंगई: पूर्व पैक्स सचिव समेत घर के कई सदस्यों को पीटा
'भैंसवां पंचायत में आगामी 27 मार्च को पैक्स चुनाव होने वाला है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. जानकारी के मुताबिक इस पैक्स चुनाव में यहां से कुल 1236 मतदाता हैं, जिनके लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं'.- अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी