पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के बेर्रा पंचायत में सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के पास दर्जनों राउंड गोलियां चली. उग्रवाद प्रभावित बेर्रा पंचायत के लोगों के अनुसार सोमवार सुबह भी कई राउंड गोलियां चली थी. इसके बाद दोपहर में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के महज कुछ ही दूरी पर हवाई फायरिंग की गई. फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- JDU में शामिल होंगे कन्हैया कुमार? CPI विवाद के बीच अशोक चौधरी से की मुलाकात
मतदान केंद्र पर थी पुलिस की तैनाती
उग्रवाद प्रभावित होने के चलते मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रशासन ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की है. मतदान केंद्र पर एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, डीएसपी सोनू कुमार राय, सर्किल इंस्पेक्टर समेत कई थानों की पुलिस दिनभर कैंप करती रही. इसके बाद भी मतदान केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर दर्जनों राउंड गोली चलने के बाद प्रशासन हरकत में आई और गांव में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कुछ न मिला.
गौरतलब है कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेर्रा में पहले भी चुनाव में हिंसक घटनाएं हुई हैं. यहां कई बार चुनाव में गोलियां चली हैं. इस बार भी चुनाव के दौरान फायरिंग हुई.
बिहार में पैक्स का चुनाव
बिहार में 1511 पैक्स के चुनाव का आज दूसरा और अंतिम चरण है. नतीजे आज शाम को ही आ जाएंगे. लेकिन जिस तरह से पैक्स चुनाव में गोलीबारी और हंगामे की खबरें आ रहीं हैं, वो प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती हैं.