ETV Bharat / state

अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट तक 'कतार', बिहार में 'सांस' के लिए फूल रहे दम - पटना में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की मांग

सूबे में कोरोना का दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है. इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर ऑक्सीजन गैस सप्लाई करने वाले सभी तीनों प्लांट पर मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों की तैनाती की है.

Oxygen gas cylinder supply shortage in Patna
Oxygen gas cylinder supply shortage in Patna
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:40 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग काफी बढ़ गई है. ऐसे में राजधानी पटना के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने वाले प्लांट के कर्मी कह रहे हैं कि केमिकल की कमी है, इसी वजह से वह ऑक्सीजन की आपूर्ति की इतनी मांग है. मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पटना में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर त्राहिमाम, निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ

'सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस मुहैया करवाना पहली प्राथमिकता'
बात करें पटना के सिपारा बाईपास स्थित मैसर्स ऊषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की तो यहां के मैनेजर कहते हैं कि केमिकल की कमी की वजह से उनके प्लांट में पहुंचने वाले प्राइवेट अस्पतालों के कर्मियों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति डिमांड के अनुसार नहीं कर पा रहा है. उनका कहना है कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता सरकारी अस्पतालों की होती है, पहले ऑक्सीजन गैस सरकारी अस्पतालों में मुहैया करवाते हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि इस प्लांट में 24 घंटे मौजूद और कर्मचारी लगातार ऑक्सीजन गैस रिफलिंग करने का कार्य करते हैं. हालांकि, इस प्लांट में आए निजी अस्पताल के कर्मी इस प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति का रोना रोते नजर आ रहे हैं.

Oxygen gas cylinder supply shortage in Patna
अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ी मांग

वहीं, सिपारा बाईपास स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे निजी अस्पताल के कर्मी कहते हैं कि उनके अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड जितनी है उसके अनुसार उन्हें 50% ऑक्सीजन मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें - सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश आज कोरोना के बढ़ते मामलों की करेंगे समीक्षा

मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों की तैनाती
पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद ऑक्सीजन गैस सप्लाई करने वाले सभी तीनों प्लांट पर मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में पटना बारा बाईपास स्थित ऑक्सीजन प्लांट में मौजूद मैसेज बताते हैं की इस प्लांट में ऑक्सीजन गैस लेने पहुंचने वाले अस्पतालों के कर्मियों की मुकम्मल जांच के बाद ही उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है. हालांकि, इस प्लांट पर आए कई अस्पताल के लोगों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है.

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग काफी बढ़ गई है. ऐसे में राजधानी पटना के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने वाले प्लांट के कर्मी कह रहे हैं कि केमिकल की कमी है, इसी वजह से वह ऑक्सीजन की आपूर्ति की इतनी मांग है. मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पटना में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर त्राहिमाम, निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ

'सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस मुहैया करवाना पहली प्राथमिकता'
बात करें पटना के सिपारा बाईपास स्थित मैसर्स ऊषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की तो यहां के मैनेजर कहते हैं कि केमिकल की कमी की वजह से उनके प्लांट में पहुंचने वाले प्राइवेट अस्पतालों के कर्मियों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति डिमांड के अनुसार नहीं कर पा रहा है. उनका कहना है कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता सरकारी अस्पतालों की होती है, पहले ऑक्सीजन गैस सरकारी अस्पतालों में मुहैया करवाते हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि इस प्लांट में 24 घंटे मौजूद और कर्मचारी लगातार ऑक्सीजन गैस रिफलिंग करने का कार्य करते हैं. हालांकि, इस प्लांट में आए निजी अस्पताल के कर्मी इस प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति का रोना रोते नजर आ रहे हैं.

Oxygen gas cylinder supply shortage in Patna
अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ी मांग

वहीं, सिपारा बाईपास स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे निजी अस्पताल के कर्मी कहते हैं कि उनके अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड जितनी है उसके अनुसार उन्हें 50% ऑक्सीजन मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें - सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश आज कोरोना के बढ़ते मामलों की करेंगे समीक्षा

मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों की तैनाती
पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद ऑक्सीजन गैस सप्लाई करने वाले सभी तीनों प्लांट पर मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में पटना बारा बाईपास स्थित ऑक्सीजन प्लांट में मौजूद मैसेज बताते हैं की इस प्लांट में ऑक्सीजन गैस लेने पहुंचने वाले अस्पतालों के कर्मियों की मुकम्मल जांच के बाद ही उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है. हालांकि, इस प्लांट पर आए कई अस्पताल के लोगों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.