पटना: राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा अस्पतालों के साथ-साथ घरों में इलाजरत मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड काफी बढ़ गई है. कुछ माह पहले जो सिलेंडर 200 रुपये में मिल रहा था आज 400 रुपये में भी बड़ी मुश्किल से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार
जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे अस्पतालों में बेड भी भरते जा रहे हैं. अब संक्रमितों को अपने घर पर ही इलाज कराना पड़ रहा है. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है. बाजार में सिलेंडर का दर दोगुना कर दिया गया है. लोग पैसे चुकाने को तैयार हैं फिर भी सिलेंडर आसानी से नहीं मिल रही है.
ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर राहुल ने बताया 'सप्लायर को प्लांट से महंगे दर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं. इसलिए हमें भी रेट बढ़ाना पड़ा. कुछ माह पहले रोजोना 5 से 10 सिलेंडर सप्लाई करता था. लेकिन कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के बाद प्रतिदिन 40 से 50 युनिट सिलेंडर की सप्लाई कर रहा हूं.'