पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में टूट के बाद संसदीय दल के नेता पशुपति पारस (Pashupati Paras) पटना पहुंचे. लोजपा के संसदीय दल के नेता पशुपति पारस के स्वागत में लोजपा कार्यालय (LJP Office) में बैंड-बाजा और फूल-माला के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे.
ये भी पढ़ें- LJP Split Live Update: चिराग ने रद्द किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज शाम पटना पहुंचेंगे पशुपति पारस
पशुपति पारस समर्थकों में उत्साह
इन कार्यकर्ताओं में चिराग पासवान (Chirag Paswan) और लोजपा के चाणक्य कहे जाने वाले सौरभ पांडे (Saurabh Pandey) को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. संसदीय दल के नेता पशुपति पारस के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय और एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में बैंड बाजा की व्यवस्था की है.
''हम चिराग पासवान को अपना आइडियल मानते हैं और मानते रहेंगे, लेकिन जब से सौरभ पांडे लोजपा में आए हैं तब से पूरी तरह से पार्टी टूट के कगार पर पहुंच गई है. अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है, अगर सौरभ पांडे को चिराग पासवान पार्टी से निकाल देते हैं, तो पार्टी एकजुट रहेगी.''- दिनेश पासवान, लोजपा नेता
सौरभ पांडे के खिलाफ दिखा आक्रोश
लोजपा पार्टी कार्यालय में आए समर्थकों में सौरभ पांडे के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बता दें कि 3 महीने पहले भी पशुपति पारस ने चिराग पासवान से सौरभ पांडे को निकालने की बात कही थी. लोजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कार्यालय में कल कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा.
ये भी पढ़ें- चिराग ने पुरानी चिट्ठी ट्वीट कर चाचा को बताया धोखेबाज, कहा- 'मां समान है पार्टी'
बता दें कि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा पर कब्जे की लड़ाई अब घर से निकल कर सड़क पर आ चुकी है. एक तरफ जहां पार्टी के 5 सांसदों में गुट बनाकर अपने ही दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वहीं पार्टी में अकेले बचे सांसद चिराग पासवान ने बागी हुए सभी 5 सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है. इससे पहले सोमवार को एलजेपी से बगावत करने वाले पशुपति पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया.