पटना: कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क है. वहीं, अब पुलिसवालों के रहने के ठिकानों को लेकर भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है. नवीन आरक्षी केंद्र में एंट्री के समय पुलिस वालों को रजिस्टर मेंटेन करने को कहा गया है. साथ ही उनको सैनिटाइजर दिया जा रहा है.
बता दें कि पुलिस इस लॉकडाउन के समय तत्परता से कार्य कर रही है. इसी कारण से उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने निर्देश दिया है कि सभी पुलिसकर्मी को सैनिटाइजर का प्रयोग करके ही अंदर जाना है. साथ ही पुलिस अपने रहने वाले जगहों को भी सैनिटाइज करके रखें. इस निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
डीएसपी पुलिस लाइन में घूमकर दे रहे निर्देश
पुलिस लाइन के डीएसपी आशीष कुमार भी पूरी तरह सजग हैं और पूरे पुलिस लाइन में घूमकर निर्देश दे रहे हैं. नवीन आरक्षी केंद्र यानी पुलिस लाइन के गेट पर दो पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. एक पुलिसकर्मी रजिस्टर में नाम, पता और मोबाइल नंबर इंट्री कर रहा है. वहीं, दूसरा पुलिसकर्मी सैनिटाइजर से पुलिसकर्मी को सैनिटाइज करवाते हैं.