पटना: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफा के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि जिस नेता के पास जमीन होगा, वो राजद जैसी पार्टी में नहीं रह सकता है. वहीं, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें राजद पार्टी के नेतृत्व से दुख है.
अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि ये बात हम लोग पहले से ही जानते थे कि राजद का बेड़ा जिसके हाथ में है, वो अपने बुजुर्गों के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राजद जैसी पॉलिटिकल पार्टी रघुवंश बाबू के रहने योग्य नहीं रह गया था. वहीं, नीरज कुमार ने कहा कि रघुवंश बाबू अभी दिल्ली एम्स में इलाज करवा रहे हैं. उस समय में उन्होंने पत्र लिखा है. पत्र में 32 साल की राजनीतिक जीवन का भी चर्चा किया है, इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव को जवाब देना चाहिए.
'लालू यादव को बयान देना चाहिए'
सूचना जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि अब लालू जी जेल में बैठकर उनके पत्र पर ये सोचते होंगे कि पार्टी का बागडोर हमने कैसे लोगों के हाथ में दे दिया है? उन्होंने कहा कि जेल से ही सही लेकिन लालू यादव को इस मामले पर ट्वीट कर अपना बयान देना चाहिए. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद सिंह का इस्तीफा राजद के लिए बहुत बड़ा झटका है. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.