पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दो दिनों में जनता के कोई सवाल नहीं उठे हैं. मंगलवार को तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है. एनआरसी के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन के अंदर आज जमकर नारेबाजी की. इनका कहना है कि सरकार एनआरसी को मुद्दे पर चर्चा कराये. नहीं तो सदन की कार्यवाही बाधित होगी.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी विधानसभा पोर्टिको के बाहर आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआईएमएल के सदस्यों ने नीतीश सरकार पर एनआरसी को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. विपक्ष का कहना है कि एक ओर बीजेपी पूरे देश में एनआरसी लागू करना चाहती है वहीं नीतीश कुमार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. नीतीश कुमार को अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यवाही के तीसरे दिन सदन में नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, NRC पर एकजुट विपक्ष
विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिये स्थगित
सदन के हंगामें के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों से अपील की कि आज संविधान दिवस है. इसलिये सदन शांतिपूर्वक चलने दें. लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है. वो वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्ष हंगामा कर रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने की अपील
हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी कई बार कार्यवाही को सही तरीके से चलने देने की अपील करते नजर आए. उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से कहा कि जब संविधान दिवस पर इस तरह नारेबाजी कीजिएगा तो संविधान की रक्षा कौन करेगा. इसके बावजूद विपक्ष के विधायकों का तेवर कम नहीं हुआ. वे लगातार नारेबाजी करते रहे.