ETV Bharat / state

संतोष गंगवार के बयान पर भड़का विपक्ष, कहा- पद से इस्तीफा दें केंद्रीय मंत्री

संतोष गंगवार के बयान पर हम प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको पता नहीं है कि उत्तर भारतीय की बदौलत ही आप सत्ता में बने हैं. अगर बिहार की जनता ने चाहा तो आपकी और प्रधानमंत्री की कुर्सी छिन जाएगी.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 1:11 PM IST

संतोष गंगवार के बयान पर भड़का विपक्ष

पटना: केंद्रीय रोजगार और श्रम मंत्री संतोष गंगवार के बयान पर देश में सियासी जंग छिड़ गई है. बेरोजगारी के सवाल पर गंगवार ने कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं है, बल्कि कंपनियों को काबिल लोग नहीं मिल रहे. संतोष गंगवार के इस बयान पर विपक्ष भड़क गया है. विपक्ष ने श्रम और रोजगार मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री जिस तरह से उत्तर भारतीयों की काबिलियत पर सवाल खड़ा करते हैं, यह तो सुशील मोदी ही बता सकते हैं कि बिहार के लोगों में कितनी काबिलियत है, क्योंकि अखबार की सुर्खियों में वो बराबर रहते हैं. केंद्रीय मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सफाई देनी चाहिए.

patna
राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

संतोष गंगवार के बयान पर भड़का विपक्ष
संतोष गंगवार के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आप उस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, जो ज्ञान की धरती रही है. भगवान गौतम बुद्ध को भी ज्ञान की प्राप्ति के लिए उत्तर भारत का ही सहारा लेना पड़ा था. जयप्रकाश नारायण राम, मनोहर लोहिया और चाणक्य जैसे सभी विद्वान उत्तर भारत में ही पैदा हुए थे. आप उस उत्तर भारतीयों के ऊपर बयान देकर इन्हें अपमानित कर रहे हैं.

'उत्तर भारत के लोगों से माफी मांगना चाहिए'
राजेश राठौर ने कहा कि बीजेपी के कोटे से जो केंद्रीय मंत्री बिहार से हैं उन्हें संतोष गंगवार से इस्तीफा मांगना चाहिए. यदि भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष गंगवार से इस्तीफा नहीं मांगते हैं तो मैं समझता हूं कि आपकी भी इस बयान में सहभागिता है. संतोष गंगवार के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देश से खासकर उत्तर भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

patna
विजय प्रकाश, आरजेडी नेता

संतोष गंगवार को बर्खास्त करें पीएम
वहीं, आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि संतोष गंगवार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के नेता बयानबाजी कर सुर्खियों में रहते हैं. आरजेडी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में यही तो भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है कि समय आने पर लोगों से काम लेकर उन्हें अपमानित करते हैं. मामले पर प्रधानमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए और संतोष गंगवार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

patna
विजय यादव, प्रवक्ता हम

उत्तर भारत के लोगों का अपमान कर रहे केंद्रीय मंत्री
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि चुनाव के समय केंद्र सरकार ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह तो पूरा नहीं हो सका. लेकिन केंद्रीय मंत्री जिस तरह से बयान दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह उत्तर भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं. हम प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर भारत के लोगों में इतनी क्षमता है कि वह देश दुनिया को चला सकता है.

संतोष गंगवार के बयान पर भड़का विपक्ष

हम ने दी चेतावनी
विजय यादव ने कहा कि उत्तर भारत की धरती से ही देश के कई विद्वान पैदा हुए हैं. लेकिन जब युवाओं को नौकरी देने की बात आती है तो उत्तर भारत के लोगों की क्षमता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. संतोष गंगवार के बयान पर हम प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको पता नहीं है कि उत्तर भारतीय के बदौलत ही आप सत्ता में बने हैं. अगर बिहार की जनता ने चाहा तो आपकी और प्रधानमंत्री की कुर्सी छिन जाएगी.

पटना: केंद्रीय रोजगार और श्रम मंत्री संतोष गंगवार के बयान पर देश में सियासी जंग छिड़ गई है. बेरोजगारी के सवाल पर गंगवार ने कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं है, बल्कि कंपनियों को काबिल लोग नहीं मिल रहे. संतोष गंगवार के इस बयान पर विपक्ष भड़क गया है. विपक्ष ने श्रम और रोजगार मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री जिस तरह से उत्तर भारतीयों की काबिलियत पर सवाल खड़ा करते हैं, यह तो सुशील मोदी ही बता सकते हैं कि बिहार के लोगों में कितनी काबिलियत है, क्योंकि अखबार की सुर्खियों में वो बराबर रहते हैं. केंद्रीय मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सफाई देनी चाहिए.

patna
राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

संतोष गंगवार के बयान पर भड़का विपक्ष
संतोष गंगवार के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आप उस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, जो ज्ञान की धरती रही है. भगवान गौतम बुद्ध को भी ज्ञान की प्राप्ति के लिए उत्तर भारत का ही सहारा लेना पड़ा था. जयप्रकाश नारायण राम, मनोहर लोहिया और चाणक्य जैसे सभी विद्वान उत्तर भारत में ही पैदा हुए थे. आप उस उत्तर भारतीयों के ऊपर बयान देकर इन्हें अपमानित कर रहे हैं.

'उत्तर भारत के लोगों से माफी मांगना चाहिए'
राजेश राठौर ने कहा कि बीजेपी के कोटे से जो केंद्रीय मंत्री बिहार से हैं उन्हें संतोष गंगवार से इस्तीफा मांगना चाहिए. यदि भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष गंगवार से इस्तीफा नहीं मांगते हैं तो मैं समझता हूं कि आपकी भी इस बयान में सहभागिता है. संतोष गंगवार के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देश से खासकर उत्तर भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

patna
विजय प्रकाश, आरजेडी नेता

संतोष गंगवार को बर्खास्त करें पीएम
वहीं, आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि संतोष गंगवार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के नेता बयानबाजी कर सुर्खियों में रहते हैं. आरजेडी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में यही तो भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है कि समय आने पर लोगों से काम लेकर उन्हें अपमानित करते हैं. मामले पर प्रधानमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए और संतोष गंगवार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

patna
विजय यादव, प्रवक्ता हम

उत्तर भारत के लोगों का अपमान कर रहे केंद्रीय मंत्री
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि चुनाव के समय केंद्र सरकार ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह तो पूरा नहीं हो सका. लेकिन केंद्रीय मंत्री जिस तरह से बयान दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह उत्तर भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं. हम प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर भारत के लोगों में इतनी क्षमता है कि वह देश दुनिया को चला सकता है.

संतोष गंगवार के बयान पर भड़का विपक्ष

हम ने दी चेतावनी
विजय यादव ने कहा कि उत्तर भारत की धरती से ही देश के कई विद्वान पैदा हुए हैं. लेकिन जब युवाओं को नौकरी देने की बात आती है तो उत्तर भारत के लोगों की क्षमता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. संतोष गंगवार के बयान पर हम प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको पता नहीं है कि उत्तर भारतीय के बदौलत ही आप सत्ता में बने हैं. अगर बिहार की जनता ने चाहा तो आपकी और प्रधानमंत्री की कुर्सी छिन जाएगी.

Intro: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बेरोजगारी को लेकर उत्तर भारत के लोगों पर बयान दिया है जिसको लेकर विपक्ष भड़का हुआ है केंद्रीय मंत्री के बयान को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की है।


Body:पटना--- अर्थशास्त्रियों के अनुसार देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है सैकड़ों लोगों की रोजगार जा रही है ऐसे में श्रम एवं रोजगार विभाग के केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार में बयान दिया है कि देश में रोजगार कम नहीं है पर उत्तर भारत में योग्य युवाओं की कमी है इस बयान को लेकर विपक्ष भड़का हुआ है,। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री जिस तरह से उत्तर भारतीयों के काबिलियत पर सवाल खड़ा करते हैं यह तो सुशील मोदी ही बता सकते हैं क्योंकि अखबार की सुर्खियों में वह बराबर रहते हैं केंद्रीय मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सफाई देनी चाहिए कि उत्तर भारतीयों में कितना काबिलियत है संतोष गंगवार के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आप उस उत्तर भारत को अपमान कर रहे हैं जो ज्ञान की धरती रही हो। भगवान गौतम बुद्ध को भी ज्ञान की प्राप्ति के लिए उत्तर भारत का ही सहारा लेना पड़ा था जयप्रकाश नारायण राम मनोहर लोहिया चाणक्य यह सभी विद्वान उत्तर भारत में ही पैदा हुए थे आप उस उत्तर भारतीयों के ऊपर बयान देकर इन्हें अपमानित कर रहे हैं देश का पहला विश्वविद्यालय उत्तर भारत खासकर बिहार में ही रहा हो यहां से ज्ञान की प्राप्ति करके देश को चलाते थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर भारत ही है कि देश में ज्यादा आईएएस आईपीएस दिया हो लेकिन आप ऐसे बयान देकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। और बिहार कोटे से भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष गंगवार के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री के बयान के को लेकर अभी तक चुप हैं उन्हें तो संतोष गंगवार से इस्तीफा मांग लेना चाहिए यदि भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष गंगवार से इस्तीफा नहीं मांगते हैं तो मैं समझता हूं कि आपकी भी इस बयान में सहभागिता है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देश से खासकर उत्तर भारत के लोगों से माफी मांगना चाहिए।

वहीं आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के नेता बयान बाजी देकर सुर्खियों में रहते हैं आरजेडी नेता ने भी कहा कि उत्तर भारत में इतनी काबिलियत है कि देश दुनिया को चला सकता है यहां तक देश की दिशा और दशा दोनों बदलने की ताकत उत्तर भारत के लोगों में क्षमता है आरजेडी ने कहा कि लोकतंत्र में यही तो भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है कि समय पर लोगों के द्वारा काम लेकर उन्हें अपमानित करने लगते हैं। यहां तक उत्तर भारत के लोगों को विकास की बात हो या सम्मान की बात सब पर केंद्र सरकार समय पर काम लेकर उन्हें भूल जाती है और उन्हें अपमानित करना शुरु कर देती है केंद्रीय मंत्री के इस बयान को प्रधानमंत्री को चाहिए कि संज्ञान में लेकर उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दिलवा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि देश हो या राज्य में जब जब चुनाव आता है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता अनेकों तरह के लोक लुभावनी वादा करते हैं और अपने मेनिफेस्टो में भी रखते हैं केंद्र सरकार ने भी चुनाव के समय लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह तो पूरा हो न सका लेकिन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार जिस तरह से बयान दे रहे हैं ऐसा लग रहा है कि वह उत्तर भारत के लोगों को अपमान कर रहे हैं हम प्रवक्ता ने संतोष गंगवार के बयान को लेकर कहा कि संतोष गंगवार जी आप समझ लीजिए कि उत्तर भारत के लोगों में इतनी बड़ी क्षमता है कि देश दुनिया को चला सकता है उत्तर भारत में ही प्रथम राष्ट्रपति बिहार की धरती से ही पैदा हुए जयप्रकाश नारायण जी उत्तर भारत में ही पैदा हुए यहां तक देश में सबसे अधिक आईएएस आईपीएस या बड़े-बड़े उच्च पदों पर बैठे लोग उत्तर भारत से ही होते हैं। लेकिन जब देश के युवाओं को नौकरी देने की बात आती है तो उत्तर भारत के लोगों के क्षमता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। संतोष गंगवार के बयान पर हम प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको पता नहीं है कि उत्तर भारतीय के बदौलत ही आप सत्ता में बने हैं जब यह लोग चाह जाएंगे तो आपको और आपके प्रधानमंत्री को गद्दी से भी हटा सकते हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चाहिए कि वह संतोष गंगवार के बयान पर उन्हें इस्तीफा दिलवाया या फिर उन्हें बर्खास्त कर दिया।


बाइट--- राजेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता

बाइट--- विजय प्रकाश नेता आरजेडी

बाइट--- विजय यादव हम प्रवक्ता


Conclusion:यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर भारतीयों पर राजनीतिक हमला हुआ हो ,हर सरकार में ऐसा होता आया है चाहे महाराष्ट्र हो या फिर अन्य दक्षिण राज्य जब तब लोग अपनी नाकामी छुपाने के लिए उत्तर भारतीयों पर शब्दो का बाण चलाते रहते है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.