पटनाः कोरोना वायरस ने चीन के बाद भारत मे दस्तक दे दी है. भारत में कोरोना के 25 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार को कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना गया है. कोरोना का मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. इससे निपटने की तैयारियों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा.
जागरुकता को लेकर नहीं हुआ कोई काम
कोरोना वायरस का डर बिहार के लोगों को सताने लगा है. आम और खास सब की चिंताएं बढ़ गई हैं. विपक्ष ने भी मुद्दे को गंभीरता से लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरस से निपटने कि तैयारियों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दावा कर रहे हैं कि उनकी तैयारी पूरी है, लेकिन कहीं भी कोई तैयारी नहीं दिखाई दे रही है.
जरूरतमंदो तक मास्क पहुंचाने की अपील
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने वायरस के प्रति को जागरुकता को लेकर कोई काम नहीं किया है.विधायक और मंत्रियों को वायरस के बारे में कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने सरकार से जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने के साथ ही समुचित स्टॉफ की व्यवस्था करने की बात कही.