पटनाः राजधानी में पिछले साल हुई 3 दिनों की बारिश ने सरकार के विकास की पोल खोल कर रख दी थी. जिससे सरकार पर सवालिया निशान उठ रहे थे. जिसके बाद सरकार की जांच रिपोर्ट में 2 आईएएस सहित 27 अधिकारी दोषी पाए गए हैं. जिन पर सरकार कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं, विपक्ष जांच रिपोर्ट पर सवाल उठा रहा है.
27 अधिकारियों पर कार्रवाई
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बड़ी मछलियों को छोड़कर सरकार छोटी मछलियां को पकड़ना चाह रही है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में सरकार 27 अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसमें सरकार के कितने लोग शामिल हैं. आरजेडी प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई करके मामले पर लीपापोती करने की फिराक में है.
'दोषियों पर कार्रवाई करने जा रही सरकार'
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. वह हर बात में राजनीति करते आ रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सरकार कार्रवाई के लिए ही जानी जाती है. जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई थी. जिसमें दोषी पाए गए अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करने जा रही है. लेकिन विपक्ष इसे भी मुद्दा बना रहा है.