पटना: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने देशभर में 20 राज्यों में के लिए गए पीने के पानी के नमूने की एक बहुप्रतीक्षित जांच रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना 10वें पायदान पर है. इसको लेकर आगामी शीतकालीन सत्र में विपक्ष इसे जोरदार मुद्दा बनाएगा.
शनिवार को जारी रिपोर्ट में रामविलास पासवान ने कहा कि यह सर्वे दिल्ली के लिए पूरे देश में किया गया. बता दें सर्वे के मुताबिक दिल्ली 21वें पायदान पर है. भारतीय मानक ब्यूरो(बीएसआई) के साथ बैठक कर इस सर्वे को पूरा किया गया है. वहीं, बिहार का विपक्ष 22 नवंबर को शुरू होने वाले सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. पानी की गुणवत्ता को लेकर और कमी को लेकर विपक्ष के विधायक सरकार से जवाब मांगेंगे.
क्या बोले बीजेपी विधायक...
पानी की गुणवत्ता को लेकर बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा है कि कमियों को देखना और कमियों को सुधारना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है. यही कारण है कि पानी की गुणवत्ता को लेकर जो रैंकिंग जारी की गई है उसके लिए हम केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को धन्यवाद देना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने पटना के पानी में गुणवत्ता की कमी को स्वीकार किया है.
'जागरुकता जरूरी'
अरुण सिन्हा ने कहा कि अब विधायक के नाते हम लोगों में जागरुकता पैदा करेंगे और विधायक का जो दायित्व होता है. उसे हम उसे बखूबी निभाएंगे. वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण को लेकर शीतकालीन सत्र में हम सरकार को ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके साथ ही विभाग को भी सूचित करेंगे, जितना हो सके जनता के मुद्दे को लेकर हम सरकार से जवाब मांगेंगे. जल प्रदूषण को लेकर हम सरकार पर और विभाग पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है.
ज्वलंत मुद्दे उठाना जरूरी- सदानंद सिंह
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समय कम होता है. लेकिन इस सत्र में विपक्ष जनता के ज्वलंत मुद्दे को विपक्ष बखूबी उठाएगा. सरकार से सवाल-जवाब किए जाएंगे. खासकर कानून व्यवस्था और वायु प्रदूषण-जल प्रदूषण को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगेगा. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत 2020 तब का हर घर शुद्ध नल का जल पहुंचाना था. लेकिन सरकार अभी तक पहुंचा नहीं पाई हैं सरकार की योजना सिर्फ कागजी होती है. धरातल पर नहीं दिखती है. सिर्फ प्रचार-प्रसार के लिए सरकार की योजना बनती है.
पीने के पानी पर जारी रैकिंग पर एक नजर....
- टॉप-5: मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची, रायपुर
- 6ठे से 10 वें स्थान पर: अमरावती, शिमला, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, पटना
- 11 वें से 20 वें स्थान पर: भोपाल, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गांधी नगर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर, देहरादून,चेन्नई, कोलकत्ता
- दिल्ली 21 वें स्थान पर है, यहां पीने योग्य पानी की उपलब्धता कम है.