पटना: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर राजद प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने चिंता जताई है. उन्होंने सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों को नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि पटना के एम्स अस्पताल में सिर्फ वीआईपी लोगों का इलाज हो रहा है, जबकि एनएमसीएच में डॉक्टरों और नर्सों की संख्या कम है.
प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मरीजों की जांच की रफ्तार को बहुत कम बताया. साथ ही जन संसाधन की कमी पर भी सवाल खड़े किए. चितरंजन गगन ने सरकार के लॉकडाउन के फैसले को गलत बताया. सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बयान पर हैरानी जताते हुए चितरंजन गगन ने कहा कि विपक्ष को जो काम करना चाहिए वह हम करेंगे ही.
बिहार में कोरोना
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1625 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31,691 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 212 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.