ETV Bharat / state

झारखंड में चुनाव लड़ेगी LJP, विपक्ष बोला- कुछ हाथ नहीं लगने वाला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि लोजपा झारखंड में चुनाव लड़ रही है तो रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए.

पटना
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 2:11 PM IST

पटना: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में लोजपा 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजद, कांग्रेस और हम ने रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित एनडीए पर हमला बोला है.

पटना
चिराग पर बरसे विजय प्रकाश

'लोजपा को जदयू से होड़'
राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि पार्टी का कमान संभालते ही चिराग लोजपा के विस्तार में लग गए हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. नीतीश कुमार के जदयू को छोटा करने का ये कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए में खुद को जदयू से बड़ी पार्टी साबित करने की होड़ में है. लोजपा को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर 1000 से ज्यादा वोट नहीं मिलेगा.

पटना
रामविलास पासवान पर मदन मोहन झा ने किया हमला

ये भी पढ़ेंः लालू के ट्वीट पर JDU का पलटवार- मुख्यमंत्री से सीख लेने की नसीहत

'लोजपा स्पष्ट करे अपनी मनसा'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि लोजपा झारखंड में चुनाव लड़ रही है तो रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए. रोजपा झारखंड में सच में संघर्ष कर रही है या भाजपा से दोस्ती निभा रही है, इसका जबाव भी रामविलास पासवान को देना चाहिए. राजनीत में कई नीति चलते हैं. वो किस मकशद से चुनाव लड़ रहे हैं, अपनी मनसा स्पष्ट करें.

पेश है खास रिपोर्ट

'लोजपा का जनाधार नहीं'
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में लोजपा का कोई जनाधार नहीं है. वहां एनडीए के खिलाफ माहौल है. जनता गैर एनडीए दल को वोट देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गैर एनडीए की सरकार बनना तय है.

पटना: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में लोजपा 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजद, कांग्रेस और हम ने रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित एनडीए पर हमला बोला है.

पटना
चिराग पर बरसे विजय प्रकाश

'लोजपा को जदयू से होड़'
राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि पार्टी का कमान संभालते ही चिराग लोजपा के विस्तार में लग गए हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. नीतीश कुमार के जदयू को छोटा करने का ये कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए में खुद को जदयू से बड़ी पार्टी साबित करने की होड़ में है. लोजपा को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर 1000 से ज्यादा वोट नहीं मिलेगा.

पटना
रामविलास पासवान पर मदन मोहन झा ने किया हमला

ये भी पढ़ेंः लालू के ट्वीट पर JDU का पलटवार- मुख्यमंत्री से सीख लेने की नसीहत

'लोजपा स्पष्ट करे अपनी मनसा'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि लोजपा झारखंड में चुनाव लड़ रही है तो रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए. रोजपा झारखंड में सच में संघर्ष कर रही है या भाजपा से दोस्ती निभा रही है, इसका जबाव भी रामविलास पासवान को देना चाहिए. राजनीत में कई नीति चलते हैं. वो किस मकशद से चुनाव लड़ रहे हैं, अपनी मनसा स्पष्ट करें.

पेश है खास रिपोर्ट

'लोजपा का जनाधार नहीं'
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में लोजपा का कोई जनाधार नहीं है. वहां एनडीए के खिलाफ माहौल है. जनता गैर एनडीए दल को वोट देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गैर एनडीए की सरकार बनना तय है.

Intro:लोक जनशक्ति पार्टी के गठन के बाद पहली बार बिहार से बाहर पड़ी लड़ाई लड़ने में पार्टी जुटी है। पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पदभार संभालते ही पार्टी विस्तार के लिए बड़ा एलान कर दिया है। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए से अलग होकर 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गया है।
इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कर दी है।
पहली बार होगा जब लोजपा झारखंड में कितने सीटों पर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी।


Body:हालांकि लोजपा के इस निर्णय का विपक्ष मजाक उड़ा रहे हैं। राजद विधायक विजय प्रकाश का मानना है कि जो लोजपा बिहार और केंद्र में भाजपा के साथ हैं। वह झारखंड में इनसे अलग होकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वहां वे किस आधार पर वोट मांगेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। राजद का तो मानना है कि चिराग पासवान अपना फन फैलाने में लगे हैं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात होगा। हर विधानसभा में 500 से 1000 वोट तक लोजपा लेकर वापस पैवेलियन लौट जाएगी।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता रामविलास पासवान के इस्तीफे की भी मांग कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा की सबसे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से लोजपा को इस्तीफा देना चाहिए । और इसके बाद ही झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरना चाहिए।


Conclusion:वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद का मानना है कि हर पार्टी अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है। लेकिन झारखंड में लोक जनशक्ति पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। वहां लोक जनशक्ति पार्टी कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है।
गौरतलब है कि चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी विस्तार में जुटी लोजपा झारखंड विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहती है। वक्त पर यह भी मालूम पड़ जाएगा कि लोजपा के इस निर्णय का क्या हाल होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.