ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के संबोधन पर जमकर बरसे विपक्षी नेता, कहा- देशवासियों के उम्मीदों पर फेरा पानी - PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. इस पर राज्य में विपक्षी पार्टियों ने तंज कसा है. विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि लोगों को पीएम से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Opposition attack on PM Modi for addressing the country regarding Corona
पीएम पर विपक्ष का तंज
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 11:12 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से धैर्य से काम लेने की अपील की. साथ ही राज्य सरकार को लॉकडाउन को अंतिम निर्णय मानकर चलने को कहा. हालांकि पीएम के इस संबोधन पर बिहार में विपक्ष ने तंज कसा है. सभी विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में पीएम मोदी पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

राजद और कांग्रेस पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं. कोरोना के कारण देशवासियों की हालत काफी खराब हो गई है. लेकिन पीएम इन्हें राहत पहुंचाने की बात करने के बजाय पश्चाताप किया.

"प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर देश के लोगों को काफी उम्मीदें थी कि वह कुछ घोषणा करेंगे. इससे कोविड-19 पीड़ित लोगों को रिलीफ मिलेगी. लेकिन उन्होंने कोई काम की बात नहीं की. एक तरफ देश में लोग कोरोना संक्रमण का तेजी से शिकार हो रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है. ऑक्सीजन और बेड की भारी कमी है. प्रधानमंत्री ने अपनी बातों में इन सारी बातों का कोई जिक्र ही नहीं किया."- प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता, कांग्रेस

प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता, कांग्रेस

"देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से एक तरफ लोग व्याकुल हैं. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उनकी उम्मीदों पर प्रधानमंत्री ने पानी फेर दिया. पीएम ने तमाम बातों को दरकिनार करते हुए कोई काम की बात नहीं की. प्रधानमंत्री को जवाब देना ही होगा कि आखिर देश के अस्पतालों में बेड की कमी क्यों है ? ऑक्सीजन की व्यवस्था क्यों नहीं है ? लोग इलाज के अभाव में दम क्यों तोड़ रहे हैं ? "- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि देश और राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोज भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण काफी लोगों की मौतें भी हो रही है. बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 10455 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56,354 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,06,156 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,54,35,956 सैम्पलों की जांच हुई है. वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 3577 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 83 हजार 863 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 82.99 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 51 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1841 हो गई है.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से धैर्य से काम लेने की अपील की. साथ ही राज्य सरकार को लॉकडाउन को अंतिम निर्णय मानकर चलने को कहा. हालांकि पीएम के इस संबोधन पर बिहार में विपक्ष ने तंज कसा है. सभी विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में पीएम मोदी पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

राजद और कांग्रेस पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं. कोरोना के कारण देशवासियों की हालत काफी खराब हो गई है. लेकिन पीएम इन्हें राहत पहुंचाने की बात करने के बजाय पश्चाताप किया.

"प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर देश के लोगों को काफी उम्मीदें थी कि वह कुछ घोषणा करेंगे. इससे कोविड-19 पीड़ित लोगों को रिलीफ मिलेगी. लेकिन उन्होंने कोई काम की बात नहीं की. एक तरफ देश में लोग कोरोना संक्रमण का तेजी से शिकार हो रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है. ऑक्सीजन और बेड की भारी कमी है. प्रधानमंत्री ने अपनी बातों में इन सारी बातों का कोई जिक्र ही नहीं किया."- प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता, कांग्रेस

प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता, कांग्रेस

"देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से एक तरफ लोग व्याकुल हैं. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उनकी उम्मीदों पर प्रधानमंत्री ने पानी फेर दिया. पीएम ने तमाम बातों को दरकिनार करते हुए कोई काम की बात नहीं की. प्रधानमंत्री को जवाब देना ही होगा कि आखिर देश के अस्पतालों में बेड की कमी क्यों है ? ऑक्सीजन की व्यवस्था क्यों नहीं है ? लोग इलाज के अभाव में दम क्यों तोड़ रहे हैं ? "- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि देश और राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोज भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण काफी लोगों की मौतें भी हो रही है. बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 10455 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56,354 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,06,156 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,54,35,956 सैम्पलों की जांच हुई है. वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 3577 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 83 हजार 863 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 82.99 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 51 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1841 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.