ETV Bharat / state

पटनाः मनेर वासियों की मांग- 'इस बार विधानसभा में हो किसी नए विधायक का चेहरा'

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपन-अपन स्तर से चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. वहीं इस बार मनेरवासी विधानसभा में कोई नए चेहरे की मांग कर रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 11:52 AM IST

assembly
assembly

पटनाः बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर से चुनावी तैयारी में लग चुकी है. वहीं पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से राजद पार्टी से विधायक भाई वीरेंद्र जीतते आये हैं, तो इस बार चुनाव में मनेर विधानसभा की जनता का क्या मन है. इसको लेकर आज ईटीवी भारत की टीम मनेर पहुंची.

बिहार विधानसभा चुनाव
ईटीवी भारत की टीम ने जब मनेर की जनता से पूछा कि इस बार आप विधायक किसे देखना चाहते है तो मनेर की जनता ने बताया कि पिछले 15 सालों में कोई भी वादा विधायक के तरफ से पूरा नहीं हुआ है. यहां तक मनेर की जनता का मन है कि इस बार विधानसभा में कोई नया चेहरा आए और विकास करें. जनता ने बताया कि इस बार उनका मुद्दा है कि विकास हो रोजगार हो. जिसको लेकर इस बार उन्होंने अपना मन बना लिया है.

assembly
मखदूम शाह दौलत का मकबरा

मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती
आपको बता दे कि मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती मानी जाती है. मनेर में मखदूम शाह दौलत एवं इब्राहिम खान का मकबरा है. जो बिहार पर्यटन विभाग में आता है. लेकिन इस क्षेत्र का विकास ना ही स्थानीय विधायक ने किया है और ना ही राज्य सरकार ने, जिसको लेकर मनेर की जनता में काफी नाराजगी है. अब देखना होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मनेर की जनता किसे वोट देती है और किसे विधायक के रूप में पसंद करती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

विधायक के विरोध में आवाज उठाना शुरू
बता दें कि अभी तक मनेर विधानसभा से इस बार महागठबंधन और एनडीए के तरफ से किसी भी विधायक का नाम सामने नहीं आया है. मनेर के राजद कार्यकर्ताओं ने भी वर्तमान विधायक के विरोध में आवाज उठाना शुरू कर दिया है. उनकी भी मांग है कि इस बार विधानसभा से नया कोई चेहरा खड़ा हो.

गौतरलब है कि मनेर विधानसभा राजद पार्टी का गढ़ माना जाता आया है. वहीं बिहार में लालू यादव के सरकार में भी राजद पार्टी से ही विधायक थे और अभी भी उसी पार्टी के विधायक है. इससे पहले मनेर से कांग्रेस से विधायक श्रीकांत निराला भी रह चुके हैं. वहीं मनेर विधानसभा की कुल आबादी 2011 के अनुसार 473867 है. जिसमे वोटर की संख्या 2019 के अनुसार 316901 है और बूथ की संख्या 335 है.

पटनाः बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर से चुनावी तैयारी में लग चुकी है. वहीं पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से राजद पार्टी से विधायक भाई वीरेंद्र जीतते आये हैं, तो इस बार चुनाव में मनेर विधानसभा की जनता का क्या मन है. इसको लेकर आज ईटीवी भारत की टीम मनेर पहुंची.

बिहार विधानसभा चुनाव
ईटीवी भारत की टीम ने जब मनेर की जनता से पूछा कि इस बार आप विधायक किसे देखना चाहते है तो मनेर की जनता ने बताया कि पिछले 15 सालों में कोई भी वादा विधायक के तरफ से पूरा नहीं हुआ है. यहां तक मनेर की जनता का मन है कि इस बार विधानसभा में कोई नया चेहरा आए और विकास करें. जनता ने बताया कि इस बार उनका मुद्दा है कि विकास हो रोजगार हो. जिसको लेकर इस बार उन्होंने अपना मन बना लिया है.

assembly
मखदूम शाह दौलत का मकबरा

मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती
आपको बता दे कि मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती मानी जाती है. मनेर में मखदूम शाह दौलत एवं इब्राहिम खान का मकबरा है. जो बिहार पर्यटन विभाग में आता है. लेकिन इस क्षेत्र का विकास ना ही स्थानीय विधायक ने किया है और ना ही राज्य सरकार ने, जिसको लेकर मनेर की जनता में काफी नाराजगी है. अब देखना होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मनेर की जनता किसे वोट देती है और किसे विधायक के रूप में पसंद करती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

विधायक के विरोध में आवाज उठाना शुरू
बता दें कि अभी तक मनेर विधानसभा से इस बार महागठबंधन और एनडीए के तरफ से किसी भी विधायक का नाम सामने नहीं आया है. मनेर के राजद कार्यकर्ताओं ने भी वर्तमान विधायक के विरोध में आवाज उठाना शुरू कर दिया है. उनकी भी मांग है कि इस बार विधानसभा से नया कोई चेहरा खड़ा हो.

गौतरलब है कि मनेर विधानसभा राजद पार्टी का गढ़ माना जाता आया है. वहीं बिहार में लालू यादव के सरकार में भी राजद पार्टी से ही विधायक थे और अभी भी उसी पार्टी के विधायक है. इससे पहले मनेर से कांग्रेस से विधायक श्रीकांत निराला भी रह चुके हैं. वहीं मनेर विधानसभा की कुल आबादी 2011 के अनुसार 473867 है. जिसमे वोटर की संख्या 2019 के अनुसार 316901 है और बूथ की संख्या 335 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.