पटना: देश में 'कोविड-19' का कहर जारी है. ऐसे में 1 जून से देश में सामान्य ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है और देश के विभिन्न राज्यों में 200 ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है. इसके बाद से देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी आम यात्रियों के लिए खुल गए हैं. लंबे अंतराल के बाद पटना जंक्शन पर भी शुक्रवार के दिन टिकट काउंटर खुले. टिकट लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी के समय में सिर्फ इमरजेंसी टिकट ही काउंटर से कट रहे हैं.
कैंसिलेशन की प्रक्रिया अभी बंद
काउंटर खुलने के बाद पटना जंक्शन पर टिकट कैंसिल कराने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ पहुंच रही है, लेकिन अभी टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया बंद है और जो यात्री टिकट कटाने आ रहे हैं. उन्हें ये निर्देशित किया जा रहा है कि टिकट कैंसिलेशन 25 मई के बाद होगा. इसलिए 25 मई के बाद ही टिकट कैंसिल कराने पहुंचे. टिकट कैंसिल कराने पहुंचे श्रीकांत ने बताया कि उन्होंने मार्च के शुरुआती हफ्ते में 30 मई की यात्रा का टिकट कटाया था, जिसे वो कैंसिल कराने पहुंचे है. उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ इमरजेंसी टिकट ही मिल रहा है.
1 जून से कटने लगेंगी सामान्य टिकटें
रेलकर्मी नीरज कुमार ने बताया कि काउंटर खुलने के 1 घंटे के अंदर ही 10 टिकट कट चुके हैं और ऐसे पांच टिकट काउंटर खुले हैं. जहां टिकट काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जागरुकता के अभाव में अधिकांश लोग टिकट कैंसिल कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके बाद उन्हें 25 मई के बाद टिकट कैंसिल कराने का निर्देश दिया जा रहा है. क्योंकि टिकट कैंसिल कराने की प्रक्रिया 25 मई के बाद ही शुरू हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ इमरजेंसी टिकट कट रही हैं और 1 जून से सामान्य टिकटें भी कटने लगेंगे.
यात्रियों से गुलजार होने लगा पटना जंक्शन
बता दें कि पटना जंक्शन पर एक लंबे अंतराल के बाद यात्रियों की चहल-पहल देखने को मिली और धीरे-धीरे पटना जंक्शन एक बार फिर से गुलजार होने लगा है. शुक्रवार को काफी दिनों के बाद टिकट काउंटर खुले. इसके बाद से पटना जंक्शन पर यात्रियों की चहल-पहल भी बढ़ गई है. हालांकि 'कोविड-19' के संक्रमण को देखते हुए पटना जंक्शन पर तमाम इतिहात भी बरते जा रहे हैं. टिकट काउंटर को साफ-साफ करने का निर्देशित दिया गया है. पटना जंक्शन पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी सतत रूप से चल रही है.