पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Alcohol Ban in Bihar) है. इसके बावजूद किसी न किसी इलाके से शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार इन तस्करों को पकड़ने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को जीआरपी ने पटना जंक्शन से 35.140 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Banka News: 16 पेटी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शराब तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर की पहचान परसा थानाक्षेत्र निवासी चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. तस्कर ने बताया कि वह 2 साल से शराब का कारोबार कर रहा है. वहीं, जीआरपी ने तस्करी और अवैध रूप से शराब लाने के मामले में केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है. जीआरपी के मुताबिक यह शराब उत्तर प्रदेश में बनी है.
चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान
बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार रेलवे परिसर और ट्रेनों में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी को लगातार सफलता भी मिल रही है.