ETV Bharat / state

पटना: कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत, जांच के लिए 15 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 1:08 PM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में किराना दुकानदार की कोरोना से मौत हो गई.

कोरोना मरीज की हुई मौत
कोरोना मरीज की हुई मौत

पटना(बाढ़): देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर-14 के किराना दुकानदार की कोरोना से मौत हो गई. 66 वर्ष दुकानदार की मौत इलाज के दौरान हुई. इनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया था.

कोरोना मरीज की हुई मौत
बताया जा रहा है कि एम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार बांस घाट में उनका दाह संस्कार कराया गया. दाह संस्कार के बाद घर आए दो व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल टीम की ओर से मरीज के संपर्क में आए 15 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. वहीं एनटीपीसी से भी एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया है.

बाढ़ अनुमंडल में कोरोना मरीजों की संख्या
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है. जिसमें मोकामा के 5, बख्तियारपुर के 10, बाढ़ में 43, अथमलगोला में 24, पंडारक प्रखंड में 12 बेलछी में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

पटना(बाढ़): देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर-14 के किराना दुकानदार की कोरोना से मौत हो गई. 66 वर्ष दुकानदार की मौत इलाज के दौरान हुई. इनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया था.

कोरोना मरीज की हुई मौत
बताया जा रहा है कि एम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार बांस घाट में उनका दाह संस्कार कराया गया. दाह संस्कार के बाद घर आए दो व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल टीम की ओर से मरीज के संपर्क में आए 15 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. वहीं एनटीपीसी से भी एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया है.

बाढ़ अनुमंडल में कोरोना मरीजों की संख्या
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है. जिसमें मोकामा के 5, बख्तियारपुर के 10, बाढ़ में 43, अथमलगोला में 24, पंडारक प्रखंड में 12 बेलछी में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.